यह वीडियो नेपाल के सांगा में स्थित एक पूल का है। इसका भारत से कोई संबन्ध नहीं है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कई लोगों की भीड़ को एक पूल पर खड़े हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य भारत का है। ऐसे लटकते पूल पर इतने सारे लोग मौजूद है, इस बात के लिये इंटरनेट पर यूज़र्स भारत सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“यह हाल है हमारे देश का पुल टूट जाए तो गलती इंजीनियर की और सरकार की निकाल देते हैं।“

फेसबुक

https://twitter.com/HinduPolitics/status/1668611881345630209

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर की। परिणाम में हमें यही वीडियो 17 अप्रैल 2021 को Info Media नामक एक चैनल पर पोस्ट किया हुआ मिला। उसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो नेपाल के सांगा का है।

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखते हुये हमने और कीवर्ड सर्च किया तो हमें ऐसा ही वीडियो और भी यूज़र्स द्वारा शेयर किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

23 अप्रैल 2021 को Stuff वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में भी एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया हुआ है जिसमें बताया गया है कि यह दृश्य नेपाली नव वर्ष के दिन का है। उस दिन हज़ारों की भीड़ में लोग उस पूल से गुज़रते हुये मंदिर जा रहे थे।

आगे बढ़ते हुये हमने गूगल पर और कीवर्ड सर्च किया और सांगा में स्थित इस पूल की और भी तस्वीरें खोजने की कोशिश की। हमें शटरस्टॉक के वेबसाइट पर इस पूल की तस्वीर प्रकाशित की हुई मिली।

आर्काइव लिंक

हमें गूगल मैप्स पर भी इस पूल की तस्वीर पोस्ट की हुई मिली। आप नीचे देख सकते है।

इससे हम कह सकते है कि वायरल वीडियो में दिख रहा पूल नेपाल का है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो नेपाल के सांगा में स्थित एक पूल का है, भारत का नहीं।

Avatar

Title:हज़ारों की तादाद में लोगों से भरा पूल नेपाल का है, भारत का नहीं।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False