यह वीडियो बाबा बालकनाथ के जीतने के बाद का नहीं है। यह 11 महिने पुराना वीडियो है।

हाल ही में राजस्थान के विधानसभा चुनाव हुये है। जिसमें भाजपा की जीत हुई है। जीतने वाले विधायकों में से एक नेता बाबा बालकनाथ भी है। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें आप उन्हें पुलिस को धमकाते हुये देख सकते है। वे पुलिस अधिकारी से कह रहे है, “मैं आपको यह कहने आया हूँ, आपने जो अत्याचार, अन्याय किया है ना, निर्दोष लोगों को यहा पर खामखां अपमानित करने का काम किया ना, वो जिंदगीभर याद रखना। मेरा नाम भी याद रखना, मैं कभी आपको नहीं भूलूंगा। मैं बहरोड़ के अंदर तीन आदमियों को कभी नहीं भूलूंगा, एक विधायक को, एक यहाँ पर पहले एस.एच.ओ था उसको और एक आपको, ये आपको ध्यान रखना है। आपने झूठ-मूठ में कार्यकर्ताओं को यहाँ पर बैठाया, यहाँ पर उनको अपमानित किया, किस कारण बैठाया। सबसे बड़े गुंडे पुलिस की वर्दी में आप हो यहाँ पर। आपके बच्चे भी यह तर्ज करेंगे कि तुम उनके बाप थे।“ इसके साथ दावा किया जा रहा है कि चुनाव में जीतने के बाद बाबा बालकनाथ ने पुलिस को धमाना शुरू कर दिया है।

वायरल हो रहे वीडियो में यूज़र ने लिखा है, “राजस्थान मे भो*** वालों की दादागिरी शुरू. इंसान के पास जो होता नही ओर अचानक आ जाये तो हजम नही होता।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो में क्विंट हिंदी लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो क्विंट हिंदी के चैनल पर 9 जनवरी को प्रसारित मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि राजस्थान के अलवर से तत्कालीन भाजपा सांसद महंत बालकनाथ योगी 8 जनवरी को चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने पर अलवर बहरोड़ डी.एस.पी पुलिस अधिकारी पर बरसते हुये अपना आप खो बैठे। जिस पुलिस अधिकारी से वे बात कर रहे थे वे डी.एस.पी आनंद राव है।

आर्काइव लिंक

8 जनवरी को प्रकाशित अमर उजाला के वेबसाइट पर दी रिपोर्ट में बताया गया है कि बाबा बालकनाथ ने पुलिस थाने में घुसकर डी.एस.पी को धमकी दी। इस दौरान पुलिस और बाबा बालकनाथ के समर्थक आमने-सामने आये। दरअसल भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एक गैंगवार के मामले में हिरासत में लिया था। और बाबा बालकनाथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया इसलिये क्रोधित थे।

आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को हुये थे और उनके परिणाम 3 दिसंबर को आये थे। ज़ाहिर सी बात यह कि वायरल वीडियो हाल ही में बाबा बालकनाथ के चुनाव जीतने के पहले का है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो बाबा बालकनाथ के चुनाव में जीतने के बाद का नहीं है। यह 11 महिने पुराना वीडियो है।

Avatar

Title:बाबा बालकनाथ चुनाव में जीतने के बाद पुलिस को धमका रहे है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context