इजराइल हमास युद्ध से जोड़ कर पेरिस के सेंट-गेब्रियल चर्च में हमास समर्थकों के आग लगाने का दावा फर्ज़ी है। ये वीडियो पुराना है और आग एक दुर्घटना के चलते लगी थी।

सोशल मीडिया पर 16 सेकंड का एक वीडियो वायरल है जिसमें एक जगह पर एक बिल्डिंग में लगी आग दिखाई दे रही है। आग की लपटें बहुत ही भयंकर रूप से निकलती दिखाई दे रही हैं जिसे रस्ते पर चल रहे लोग आते जाते देख रहें हैं। वीडियो को साझा करते हुए यूज़र ने दावा किया है कि आग लगने की ये घटना पेरिस के एक चर्च सेंट-गेब्रियल में घटी है जिसे हमास समर्थक आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि

पेरिस में सेंट-गेब्रियल चर्च में आज रात हमास समर्थक आतंकवादियों द्वारा आग लग गई। यह फ्रांस में हर साल हमास द्वारा जलाए जाने वाले सैकड़ों चर्चों में से एक है। अब और नहीं। इस बार यूरोप का उदय होगा। दुनिया को सच बताओ।”

ट्विटर पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की खोज की शुरुआत में वीडियो से तस्वीर निकाल कर गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें अक्टू पेरिस नाम की एक फ्रेंच वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली जिसके साथ वायरल वीडियो भी साझा किया गया था। इसमें बताया गया है कि पेरिस में एक चर्च सेंट-गेब्रियल के निचले हिस्से में आग लग गई। जिसके बाद सौ अग्निशामकों को तैनात किया गया था। और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया था। ये आग एक कूड़े के ढ़ेर में लगने से लगी। जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि इस घटना में किसी के भी मारे जाने की कोई खबर नहीं है। ये रिपोर्ट सोमवार 12 जून, 2023 में है।

यहीं वीडियो हमें यूट्यूब पर एक यूज़र की तरफ से अपलोड किया मिला जिसे 19 जून 2023 में देखा जा सकता है। इसके नीचे लिखे डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि पेरिस के 20वें अर्रोनडिसमेंट में स्थित सेंट-गेब्रियल के कैथोलिक चर्च में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग की तैनाती के बाद भी आग की लपटें तेज़ थी जिसने चर्च की इमारत के एक बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया। इस दौरान चर्च के अंदर लोग मौजूद थें पर खुशकिस्मती से किसी के भी मारे जाने या घायल हो जाने की सूचना नहीं मिली। पुलिस जांच में जुटी है।

यहीं खबर हमें बीएनएन नाम की एक वेबसाइट पर मिली।

इस वीडियो को हमने ट्विटर पर भी अन्य यूज़र द्वारा शेयर किया हुआ देखा। जिसके साथ ट्वीट में यहीं लिखा था कि पेरिस में सेंट-गेब्रियल चर्च में आग लग गई।

इससे हम स्पष्ट होते हैं कि चर्च में आग हमास समर्थक आतंकियों ने नहीं लगाई थी। ये घटना चार महीने पहले की है।जिसका हाल के घटनाक्रम से कोई संबध नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने वीडियो के साथ किए गए दावे को गलत पाया है। पेरिस के सेंट-गेब्रियल चर्च में लगी आग की घटना 4 महीने पहले की है। ये आग हमास के समर्थकों ने नहीं लगाई है।

Avatar

Title:दुर्घटना के चलते सेंट-गेब्रियल चर्च के जलने के वीडियो को हमास समर्थक के जोड़कर किया वायरल।

Written By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context