यह वीडियो कर्नाटक चुनाव का नहीं बल्की तेलंगाना में हुये उप-चुनाव के समय का है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप दो महिलाओं को भाजपा के चिन्ह के एक लिफाफे को खोलते हुये देख सकते है। लिफाफे से वो दो हज़ार के नोट निकालती है। उन्हें आप कुछ बातें करते हुये भी सुन सकते है। दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा लोगों को वोटों के लिये पैसे दे रही है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “क्या कर्नाटक में भाजपा नोट के बदले वोट पर उतर आयी है? अब समझ आया 2000 के नोट मार्केट से क्यू गायब हो गए थे! अगर ये वीडियो सच है तो चुनाव आयोग कड़ी कार्यवाही करे।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से उसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर उसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही वीडियो 28 अक्टूबर 2021 को मणिक्कम टैगोर द्वारा अपलोड किया हुआ मिला। मणिक्कम टैगोर तेलंगाना की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और सांसद है। उन्होंने उनके ट्वीट में बताया कि यह वीडियो तेलंगाना में हुजुराबाद उपचुनाव का है। उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव के दौरान भाजपा लोगों को पैसे बांट रही थी। इस ट्वीट में उन्होंने चुनाव आयोग से भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। आप उनके ट्वीट को नीचे देख सकते है।
इसको ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो वहाँ हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिनमें बताया गया है कि उस समय ऐसे कई वीडियो सामने आये थे। और उनमें दावा किया जा रहा था कि भाजपा और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने वोट के लिये लोगों को पैसे दिये थे।
आगे बढ़ते हुये हमें 28 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित न्यूज़ मिनिट की एक रिपोर्ट मिली। उसमें बताया गया है कि यह वीडियो तेलंगाना के हुजुराबाद में अक्टूबर 2021 में हुये उपचुनाव के दौरान जारी किया गया था।
आप देख सकते है कि वीडियो में लिफाफे के उपर एक नेता की तस्वीर है। आप नीचे देख सकते है।

जाँच के बाद हमें पता चला कि यह तस्वीर तेलंगाना के भाजपा नेता एटेला राजेंदर की है। वे टीआरएस पार्टी के सदस्य थे। उन्हें भूमि सौदे से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा था। फिर बाद में इस्तीफा देकर वे भाजपा में शामिल हो गये थे। इटेला राजेंदर ने हुजुराबाद उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं कि वायरल वीडियो में दिख रही तस्वीर तेलंगाना के भाजपा नेता एटेला राजेंदर की है।

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो पुराना है और तेलंगाना का है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो कर्नाटक का नहीं बल्की तेलंगाना के हुजुराबाद में हुये उपचुनाव का है। इसमें दिख ही घटना वर्ष 2021 में घटी थी।

Title:तेलंगाना चुनाव में बांटे गये पैसे के वीडियो को कर्नाटक का बताकर वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
