यह वीडियो अभी का नहीं, पुराना है। इसका हाल ही में इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही लड़ाई से कोई संबन्ध नहीं है।

हाल ही में हुये आई.सी.सी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें प्रेस कांफरेन्स में बैठे हुये देख सकते है। उस दौरान उन्होंने उनके सामने रखी हुई दो कोका कोला की बोतल को हटाकर नीचे रख दिया। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में हुये वर्ल्ड कप के बाद डेविड वार्नर ने विज्ञापन के लिये रखी गयी इजराइल निर्मित कोका कोला की बोतल को सामने से हटाकर पीछे रख दिया क्योंकि वे ऐसा कर फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“पता नही कितनो ने ध्यान दिया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने अंतिम इवेंट में विज्ञापन के लिए इजराइल निर्मित कोका-कोला को अपने सामने से हटा दिया। मशहूर किकबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो ने भी किया ऐसा इवेंट फिलिस्तीन।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें यह वीडियो 29 अक्टूबर 2021 को Editorji के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नक्शेकदम पर चलते हुये श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेबल से कोका कोला की बोतले हटाई। परंतु बाद में ये बोतलें फिर से मेज पर रखवा दी गयी थी।

आर्काइव लिंक

हिंदुस्तान टाइम्स के वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल के यूरो 2020 ओपनर के प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो ने इवेंट के दौरान टेबल पर रखी कोका-कोला की बोतलें हटा दी थी और कहा था, "पानी पी लो।" इस घटना के बाद कोका कोला के शेयरों में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जिससे कंपनी को 5.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था। जिसके बाद कोका कोला ने एक बयान जारी कर कहा था, "हर कोई अपनी पेय प्राथमिकताओं का हकदार है" और हर किसी का "स्वाद और ज़रूरतें" अलग-अलग होती है।

फिर 2021 में हुये T20 विश्व कप के दौरान वार्नर ने कोका कोला की बोतलें हटाते हुये कहा कि “अगर यह क्रिस्टियानो के लिये अच्छा है, तो यह मेरे लिए भी काफी अच्छा है।" परंतु इसके बाद उन्हें कोका कोला की बोतलें वापस मेज़ पर रखने के लिये कह दिया गया था।

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो अभी का नहीं पुराना है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं, वर्ष 2021 का है। इसका हाल ही में हुये वर्ल्ड कप या फिलिस्तीन और इजराइल के बीच हो रही लड़ाई से कोई संबन्ध नहीं है।

Avatar

Title:क्या ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने फिलिस्तीन को समर्थन देने के लिये इज़राइल के कोका कोला को हटा दिया?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False