
राजस्थान में बीजेपी के महामंत्री और सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री बने हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया चलते-चलते जमीन पर गिर पड़ती हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में जाते वक्त वसुंधरा राजे जमीन पर गिर गईं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- महारानी की रात जागते कटी है, पता चला है कितनी परेसानी है। विधायक दल की बैठक में जाते हुए आज भारी मन से..टो की बहू, राजपूतो की बेटी, और गुर्जर की समधन, ..आज सपना किसी और का पूरा होगा और टूटेगा सिर्फ एक का।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने कि लिए अलग अलग कीवर्ड्स का इस्तमाल किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला। 8 जुलाई 2017 को अपलोड किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “चलते-चलते गिर गई वसुंधरा राजे।”

अन्य रिपोर्ट के अनुसार इस घटना को राजस्थान के धोलपुर का बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, साड़ी में पैर फंसने के कारण वसुंधरा नीचे गिर गई थीं।
समाचार जगत रिपोर्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार दिवाली मनाने धौलपुर पहुंची सीएम वसुंधरा राजे हेलीपैड पर मुंह के बल गिरी।
इसमें बताया गया था कि यह हादसा उस समय हुआ जब वंसुधरा राजे गार्ड ऑफ ऑनर लेने के लिए जा रही थी, उसी दौरान वे साड़ी में उलझने के कारण गिर पड़ीं।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के एक पुराने वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Title:पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के पुराने वीडियो को अभी का बताकर वायरल….
Written By: Saritadevi SamalResult: False
