वायरल वीडियो गलत तथ्यों और भ्रामक दावे से साझा किया गया है। वीडियो में दिखाई दे रही सांसद का वीडियो 3 साल पुराना है जिसमें वो कोरोना महामारी को लेकर बोल रही थी। इसका हाल ही में चल रहे इजरायल घटनाक्रम से कोई सम्बन्ध नहीं है।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही हाल की लड़ाई में आतंकी संगठन हमास को पाकिस्तान के तरफ से पूरा समर्थन दिया गया है। वहीं गाजा पे इजरायल द्वारा किये गए अटैक को लेकर पाकिस्तान में इजरायल के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर 30 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी महिला सांसद ये बोल रही है कि पाकिस्तान के पास एटमी हथियार है। इजरायल तुरंत ही मुस्लिमों पे अत्याचार रोके और फिलिस्तीन पे किये जा रहे हमले रोके। महिला सांसद पाकिस्तान की सरकार के दरख्वास्त करते ये भी बोलती है कि पाकिस्तान को धमकी देनी चाहिए और इजराइल को चेतावनी देनी चाहिए कि अगर मुसलमानों पर अत्याचार नहीं रोका गया तो हम इजराइल को दुनिया के नक्शे से हटा देंगे। यूज़र ने इस वीडियो को हाल के घटनाक्रम से जोड़ कर साझा किया है। जिसे फेसबुक पर भी व्यापक रूप से साझा किया देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

“नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के कानून निर्माता,हमारे पास एटम बम हैं। पाकिस्तान को धमकी देनी चाहिए और इजराइल को चेतावनी देनी चाहिए कि अगर मुसलमानों पर अत्याचार नहीं रोका गया तो हम इजराइल को दुनिया के नक्शे से हटा देंगे।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो की खोज की शुरुआत के लिए हमने गूगल पर तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 3 साल पहले तहरीक लब्बैक पाकिस्तान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। ये वीडियो वायरल वीडियो का ही हिस्सा है। जिसके नीचे तहरीक लब्बैक पाकिस्तान लिखा देखा जा सकता है। साथ ही लिखा है कि टीएलपी एमपीए सरवत फातिमा साहिबा सिंध विधानसभा में कोरोनोवायरस के बारे में बात कर रही हैं। दिए गए टाइम को देख कर ये आसानी से समझा जा सकता है कि उस वक़्त कोरोना महामारी का दौर था। और उस समय टीएलपी पार्टी की तरफ से एमपीए सरवत फातिमा साहिबा सिंध विधानसभा में कोरोनोवायरस के बारे में बात कर रही थीं।

निम्न में वीडियो देखें।

इस वीडियो को तहरीक लब्बैक पाकिस्तान न्यूज़ के हवाले से यूट्यूब पे साझा देखा जा सकता है। साथ ही अन्य यूज़र द्वारा भी इसी वीडियो को शेयर किया देखा जा सकता है।

इससे हम स्पष्ट होते है कि जिस वीडियो को हमने अपनी पड़ताल में देखा उसके आधार पर ये समझा जा सकता है कि मूल वीडियो में वो कोरोना महामारी को लेकर पाकिस्तान के संसद में अपनी बात कह रही थीं। और उसी वीडियो को एडिट कर के गलत सन्दर्भ में साझा किया गया है।

हमारे द्वारा की गई तुलनात्मक वीडियो से यह साफ़ होता है वायरल वीडियो में बदलाव किया गया है।

निष्कर्ष

तथ्यों की जाँच से ये पता चलता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है जिसमें इजरायल को धमकी देने के गलत दावे से वीडियो वायरल किया गया है। जबकि मूल वीडियो में पाकिस्तान की महिला सांसद कोरोना को लेकर अपनी बात कह रही थी।

Avatar

Title:क्या पाकिस्तानी सांसद की तरफ से इजरायल को खुले आम धमकी दी गई है?

Written By: Priyanka Sinha

Result: False