
सोशल मीडिया पर खाना परोसते हुए कुछ पुलिसकर्मियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी,अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मियों से पुलिस थाने में इफ्तार पार्टी का आयोजन करवाया जाता था।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सत्ता का मद और अधिकारियों की अहमियत .. जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में .. अखिलेश मुख्यमंत्री था तब पुलिस थाने में इफ्तार पार्टी का आयोजन पुलिस कर्मियों को…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें ‘सिराज नूरानी’ नामक एक एक्स अकाउंट पर मिला। 30 अप्रैल 2022 को अपलोड पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सोलापुर के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ने उर्दू मीडियम के बच्चों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की सर्च की। हमें वीडियो Mumbai Times के यूट्यूब चैनल पर मिला। प्रकाशित खबर के अनुसार सोलापुर के पुलिस कमिश्नर रहे हरीश बैजल ने स्कूल के इन बच्चों को अपनी पालतू चिड़ियां दिखाने के लिए अपने घर बुलाया था। बच्चों से बातचीत करते वक्त उन्हें पता चला कि उनमें से ज्यादातर ने रोजा रखा हुआ था।
ये देखकर हरीश ने उनके लिए अगले ही दिन इफ्तार पार्टी का आयोजन करने का फैसला ले लिया। बच्चों ने नमाज पढ़ कर रोजा खोला था और इफ्तार पार्टी के दौरान पुलिसकर्मियों ने मिलकर इन बच्चों को खाना परोसा था।
इसके अलावा सोलापुर पुलिस के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से 29 अप्रैल 2022 को की गई एक पोस्ट मिली पोस्ट में एक तस्वीर नत्थी है जिसमें सोलापुर पुलिस कमिश्नर हरीश बैजल के साथ बुर्का पहनी लड़कियां मौजूद हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि उन्होंने अपने घर पर बच्चों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था।
इसके अलावा Muslim Mirror’ की वेबसाइट पर अप्रैल 2022 में छपी रिपोर्ट मिली। इसमें वीडियो का स्क्रीनशॉर्ट मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो महाराष्ट्र के सोलनपुर का है। 29 अप्रैल 2022 को तत्कालीन पुलिस कमिश्नर हरीश बैजल ने प्राइमरी स्कूल के सैकड़ों छात्रों के लिए इफ्तार का आयोजन किया था ।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, महाराष्ट्र में स्कूल के बच्चों के लिए अप्रैल 2022 में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते पुलिसकर्मियों के वीडियो को यूपी का बताते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है। वायरल दावा फर्जी है।

Title:महाराष्ट्र पुलिस की इफ्तार पार्टी के पुराने वीडियो को यूपी का बताकर फर्जी दावे से वायरल …
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
