यह वीडियो अभी का नहीं पुराना है। जब 2019 में लोकसभा के चुनाव थें। इसका वर्तमान की घटना से कोई संबन्ध नहीं है।

हाल ही में पटना में मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा बुलायी गयी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक को जोड़कर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप नितीश कुमार को प्रधानमंत्री मोदी के लिये वोट मांगते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि एक तरफ नितीश कुमार ने भाजपा और प्रधानमंत्री के खिलाफ बैठक बुलायी है और दूसरी तरफ वे उनके लिये वोट मांग रहे हैं।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “नीतिश जी को भी मोदी सरकार चाहिए।“ इसको शेयर कर यूज़र सवाल उठा रहे है कि, “ये लड़ेंगे भाजपा से?”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को ठीक से देखने के बाद हमने देखा कि इसमें लिखा है, Courtesy- ABP Live, आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसके आधार पर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें इसका मूल वीडियो 20 अप्रैल 2019 को ए.बी.पी के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि बिहार के अररिया में एन.डी.ए की रैली हुई थी। उस दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मोदी सरकार व भाजपा के लिये वोट कि अपील की थी। उस सभा में प्रधानमंत्री मोदी खुद शामिल थे।
इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो पुराना है।
आपको बता दें कि 23 जून को बिहार के पटना में विपक्षी दलों के सभी दिग्गज नेता आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिये एक बैठक में शामिल हुये थे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं पिछले लोकसभा चुनाव का है। इसका वर्तमान में हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:प्रधानमंत्री मोदी के लिये वोट की अपील वाले नितीश कुमार के वीडियो को विपक्षी दल के नेताओं की बैठक से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
