राहुल गांधी का यह वीडियो दो महिने पुराना है। वे सावन के महिने में अल जवाहर हॉटेल नहीं गये थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें एक रेस्तरां में खाना खाते हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि सावन के दूसरे दिन मंगलवार को राहुल गांधी जामा मस्जिद के अल जवाहर मुस्लिम हॉटेल में हलाल मटन, चिकन और बीफ खाते हुये नज़र आये। वीडियो को वायरल कर लोग उनपर तंज कस रहे है कि जनेऊधारी ब्राह्मण होने के बावजूद भी सावन महिने में वे मांसाहारी खाना खा रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट के लोग लिख रहे है, “राहुल गांधी पवित्र महीना सावन का दूसरा दिन मंगलवार के दिन जामा मस्जिद के अल जवाहर मुस्लिम होटल में हलाल मटन चिकन बीफ आदि खाने पहुँचा। दत्तात्रेय, ब्राह्मण, जनेऊधारी, खानपुत्र।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो 22 अप्रैल को राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि कुणाल विजयकर नामक एक शख्स के साथ इंटरव्यू के दौरान वे दिल्ली में अलग- अलग जगह खाना खा रहे है। आप को बता दें कि कुणाल विजयकर एक फूड जर्नलिस्ट है। वे लोगों के साथ ऐसे ही खाने के वीडियो बनाते है। इस वीडियो में आप वायरल हो रहा क्लिप को 11:24 मिनट से आगे तक देख सकते है।
हमें यही वीडियो कुणाल विजयकर के चैनल खाने में क्या है नामक चैनल पर 23 अप्रैल को प्रसारित किया हुआ मिला।
आपको बता दें कि यह वीडियो इस साल अप्रैल में अपलोड किया हुआ है और सावन का महिना 4 जुलाई से शुरू हुआ है। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो पुराना है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं दो महिने पुराना है। राहुल गांधी ने सावन में अल- जवाहर रेस्तरां में खाना नहीं खाया।

Title:अल जवाहर हॉटेल में मांसाहारी खाना खा रहे राहुल गांधी का वीडियो सावन महिने का नहीं है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
