यह वीडियो कुछ महिने पुराना है। तब ऋषि सुनक प्रधानमंत्री नहीं थे।

हाल ही में ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनें। इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को गाय की पुजा करते हुये देख सकते है।
दावा किया जा रहा है कि ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के बाद गाय की पुजा कर गोवर्धनपुजा की। वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “ऋषि सुनक (यूके के पीएम) और उनकी पत्नी। यूके में गौ माता की पूजा करते हुए। यह दृढ़ता से दर्शाता है कि भारत विश्व मंच पर पहुंचा है और हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने में अब कोई शर्म या शर्म नहीं है।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो सी.एन.बी.सी टी.वी 18 के चैनल पर 23 अगस्त को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि जन्माष्टमी के अवसर पर ऋषि सुनक और उनकी पत्नी लंदन में स्थित मंदिर गये थे और उसके बाद उन्होंने गाय की पूजा की।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें इस बारें में और जानकारी ए.बी.पी न्यूज़ के वेबासइट पर इस साल 25 अगस्त को प्रकाशित की हुई मिली। उसमें बताया गया है कि ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी के साथ गो पूजा की, जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ। वीडियो में देख सकते है कि उन्होंने पहले गाय पर पानी चढ़ाया, फिर उसकी पुजा की और दोनो पती- पत्नी ने मिलकर गाय की आरती भी की।
आपको बता दें कि ऋषि सुनक कुछ ही दिन पहले 24 अक्टूबर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनें।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्की पुराना है। उस समय ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं थे।

Title:क्या ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के बाद गोवर्धन पूजा की?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
