क्या हाथ में रॉकेट जलाते समय कलेक्टर टीना डाबी के साथ हादसा हुआ? जानिए सच

Partly False Social

इस वीडियो में टीना डाबी रावण दहन कर रही है, हाथ में रॉकेट नहीं जला रही थीं। 

जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि दिवाली के दिन वे हाथ में रॉकेट जला रही थी और उनके साथ हादसा हो गया। 

इस वीडियो के शेयर यूज़र उनकी निंदा कर रहे है कि कलेक्टर होने के बावजूद भी वे लापरवाही से हाथ में रॉकेट जला रही थीं।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “जैसलमेर की कलेक्टर हैं फिर भी हाथ में राकेट लेकर जला रही थी। हद है यार टीना डाबी जी इस तरह के प्रयोग मत किया करिये।“ (शब्दश:)

फेसबुक  

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो राजस्थान तक के चैनल पर 6 अक्टूबर को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो तब का है जब जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने अग्निबाण चलाकर रावण दहन किया था। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

दैनिक भास्कर के वेबसाइट पर दी गयी जानकारी में बताया गया है कि जैसलमेर में दशहरे के दिन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में 35 फीट के रावण और 30 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाथ का दहन कलेक्टर टीना डाबी ने तीर चलाकर की। वायरल हो रहा वीडियो में दिखाया गया दृश्य भास्कर की वेबासइट पर भी पोस्ट किया गया है।

आर्काइव लिंक

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो दिवाली का नहीं है और टीना डाबी हाथ में रॉकेट नहीं जला रही थीं, बल्की वे रावण दहन के लिये अग्निबाण चला रही थीं।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। जैसलमेर की डी.एम. टीना डाबी दीवाली के दिन हाथ रॉकेट नहीं जला रही थीं। वे दशहरे के दिन रावण दहन कर रही थीं, ये तब का वीडियो है।

Avatar

Title:क्या कलेक्टर हाथ में रॉकेट जलाते समय टीना डाबी के साथ हादसा हुआ? जानिए सच

Fact Check By: Samiksha Khandelwal  

Result: Partly False