ये वीडियो विराट कोहली का राहुल कनाल के घर गणपति दर्शन के समय का है। वायरल वीडियो पुराना है।

अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार, 22 जनवरी 2024 को बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया था । समारोह में देश भर से हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया था। इसी बीच क्रिकेटर विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी शेयर किया जा रहा हैं। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर विराट कोहली अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे है।

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “विराट कोहली अयोध्या पहुंचे राम मंदिर उद्घाटन के लिए।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से शुरू की, जिसके परिणाम से हमें ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर 20 सितंबर 2023 को अपलोड किया हुआ शॉर्ट्स के रूप में मिला। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “विराट कोहली आज अपने दोस्त के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंचे।”
https://www.youtube.com/shorts/4yzP8YrwHto

स्पोर्ट्स कीड़ा की वेबसाइट पर हमें इस वीडियो से संबंधित खबर मिली जिसके अनुसार टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार, 20 सितंबर 2023 को गणपति दर्शन के लिए शिव सेना नेता राहुल कनाल के आवास पर पहुंचे।

सोशल मीडिया पर पैपराजी वायरल भयानी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, कोहली को शुभ अवसर पर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के बाद कनाल के घर से बाहर निकलते देखा जा सकता है।

क्या विराट कोहली राम मंदिर गए थे?

न्यूज़18 के न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले करीब आठ हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था। क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, मिताली राज, रवींद्र जड़ेजा आदि को आमंत्रित किया गया था। लेकिन, इनमें से केवल सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, मिताली राज, रवींद्र जड़ेजा आदि ही क्रार्यक्रम में शामिल हुए।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो विराट कोहली के राम मंदिर पहुँचने का नहीं है बल्कि ये वीडियो पिछले साल राहुल कनाल के घर गणपति दर्शन के समय का है।

Avatar

Title: क्या विराट कोहली अयोध्या स्थित राम मंदिर गए थे?

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False