
३० जून २०१९ को Inkhabar INDHindi नामक एक फेसबुक पेज ने एक लेख पोस्ट किया | पोस्ट में लिखा गया है कि “पाकिस्तान के काम नहीं आया 1992 का टोटका, भारत के हारने से पाक वर्ल्ड कप से बाहर |” इस पोस्ट में हम इनखबर द्वारा प्रकाशित लेख का लिंक देख सकते है | लेख में लिखा गया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप २०१९ के तहत बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड ने भारत को ३१ रनों से हरा दिया है | भारत के हारने के साथ अब पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं | साथ ही लिखा गया है कि पाकिस्तान का इस विश्व कप में प्रदर्शन १९९२ क्रिेकेट विश्व कप में उसके द्वारा किए प्रदर्शन के हुबहू मेल खा रहा है | लेकिन भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार से पाकिस्तान का सफर यही खत्म हो गया | इस लेख के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि भारत के हारने के साथ ही पाकिस्तान का भी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सफर थम गया हैं | यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है |
फेसबुक पोस्ट | आर्काइव पोस्ट | इनखबर | आर्काइव आर्टिकल
क्या वास्तव में भारत के हार जाने से पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप से हुआ बाहर ? हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हुए सारी टीम का पॉइंट चार्ट देखा | इस पॉइंट चार्ट के अनुसार ३० जून को इंग्लैंड की जीत से वह १० पॉइंट के साथ चौथी पोजीशन में आ गए | पाकिस्तान ९ पॉइंट्स के साथ पांचवी पोजीशन पर गए |
इसके पश्चात हमने आने वाले मैच का लिस्ट देखा | टाइम टेबल के अनुसार ३ जुलाई को इंग्लैंड का न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ एक मैच है | ५ जुलाई को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच है |
इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित लेख के अनुसार भारत पर इंग्लैंड की जीत ने पाकिस्तान को टॉप फोर से हटा दिया | पाकिस्तान टीम को न केवल ५ जुलाई को अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में बांग्लादेश को हराना होगा, बल्कि यह भी उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड ३ जुलाई को न्यूजीलैंड से हार जाए | इससे पाकिस्तान को ११ पॉइंट मिल जायेंगे और वह सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई हो जायेंगे | अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हो सकता है |
२९ जून २०१९ को द नेशनल स्पोर्ट द्वारा प्रकाशित लेख के अनुसार अगर पाकिस्तान अपने अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो उसे ११ पॉइंट मिल जाते है | यदि पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है, और इंग्लैंड एक मैच जीतता है (इंग्लैंड ३० जून को इंडिया के साथ हुए मैच जीत चूका है |) और दूसरे को हारता है, तो पाकिस्तान सेमी फाइनल तक जाएगा |
यदि पाकिस्तान बांग्लादेश को हराता है, और इंग्लैंड एक मैच जीतता है (इंग्लैंड ने ३० जून को भारत के खिलाफ जीत दर्ज की), और दूसरी मैच में टाई होता है या कोई परिणाम नहीं आता है, तो दोनों टीमें ११ पॉइंट पर होंगी | ऐसी परिस्थितियों में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच नेट रन रेट की तुलना होगी | वर्तमान में नेट रन रेट इंग्लैंड के पक्ष में है |
द नेशनल स्पोर्ट | आर्काइव लिंक
निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | इंग्लैंड और भारत के बीच हुई मैच में भारत की हार की वजह से पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुआ है | पाकिस्तान अभी भी वर्ल्ड कप की दौड़ में कायम है |

Title:क्या इंग्लैंड से भारत के हार जाने से पाकिस्तान वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हुआ?
Fact Check By: Aavya RayResult: False
