
१८ जून २०१९ को फेसबुक के ‘Sakshi’ नामक एक पेज पर एक फोटो साझा किया गया है | फोटो में कुछ प्रदर्शनकारी दिखाई दे रहे है | उनके हाथ में पाकिस्तान का राष्ट्रध्वज, कुछ हरे झंडे तथा एक बैनर है | बैनर पर अंग्रेजी में लिखा है – WE DON’T WANT KASHMIR, GIVE US VIRAT KOHLI | पोस्ट के विवरण में लिखा है –
Kashmir or Kohli for Pakistan?
आपको पता ही है कि फ़िलहाल लंदन में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है और रविवार १६ जून २०१९ को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी | अतः इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इस हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ने यह मांग की है कि, हमें कश्मीर नहीं चाहिए, बस विराट कोहली दे दो | क्या सच में ऐसा है? आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले पोस्ट में साझा फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें जो परिणाम मिले, वह आप नीचे देख सकते है |
इस परिणाम से हम ‘इंडिया टुडे’ की एक खबर मिली | इस खबर में हमें उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर मिली | लेकिन लोगों के हाथ में विराट कोहली वाला बैनर नहीं, बल्कि WE WANT AZAADI लिखा हुआ बैनर है | इसका मतलब यह है कि, मूल तस्वीर आज़ादी लिखे हुए बैनर की है | ८ अगस्त २०१६ को प्रसारित इस खबर में कहा गया है कि, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के किमोह गाँव में स्थानीय लोग प्रशासन से खफा है तथा पाकिस्तान, लश्कर-ए-तय्यबा, हिजबुल कमांडर बुरहान वानी इनके समर्थन में खुलकर प्रदर्शन कर रहे है | उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नक़्शे को हर जगह हरा कर दिया है | ८ जुलाई २०१६ को एक गोलीबारी में बुरहान वानी की मौत हो जाने के बाद लगभग हर दिन इस तरह के प्रदर्शन हो रहे है |
इस सर्च से हमें यह भी पता चलता है कि, यह तस्वीर इसके पहले भी दुसरे कई मांगों के साथ वायरल हुई है | हमें १५ अगस्त २०१७ को ‘बंगलौर मिरर’ द्वारा किया गया एक फैक्ट चेक मिला | इस में जिस तस्वीर का फैक्ट चेक किया गया है, उसके बैनर पर लिखा है – WE DON’T WANT KASHMIR, PLEASE GIVE US UPA GOVT INSTEAD |
इसके अलावा हमें ‘smhoaxslayer.com’ द्वारा प्रसारित एक आर्टिकल भी मिला, जिसमे एक ट्वीटर अकाउंट के बारे में कहा गया है कि, फोटोशॉप की गई इमेजेस वायरल किये जाने पर इस अकाउंट को बैन किया गया था | लेकिन वह फिर से सक्रीय हो गया है | इस आर्टिकल में भी मूल फोटो का इस्तेमाल तुलना के लिए किया गया है, जिसके बैनर पर WE WANT AZAADI लिखा हुआ है |
नीचे आप दोनों तस्वीरों की तुलना देख सकते है |
इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर पाकिस्तान की नहीं है, बल्कि कश्मीर की है | तस्वीर को पहले भी फोटोशोप कर अलग अलग कथनों के साथ वायरल किया गया है | मूल फोटो के बैनर पर WE WANT AZAADI लिखा हुआ है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में फोटो के साथ किया गया दावा कि, “पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों ने भारत से कश्मीर के बदले विराट कोहली की मांग की |” सरासर गलत है | मूल फोटो कश्मीर का है तथा बैनर पर WE WANT AZAADI लिखा हुआ है |

Title:क्या पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों ने भारत से कश्मीर के बदले विराट कोहली की मांग की ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
