हरे झंडे लेकर सड़कों पर रैली कर रहे लोगों की भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वायनाड में राहुल गांधी के नामांकन के दौरान उनके समर्थन में निकाली गई रैली में पाकिस्तानी झंडे लहराए गए।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है - कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में नामांकन के दौरान पाकिस्तानी झंडा फहराये गए। राहुल का इस्लामिक प्रेम कांग्रेस पार्टी की लुटिया डुबोने का काम कर रही है।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 10 जून 2019 में अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा है आईयूएमएल 2019। इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो न तो हाल का है और न ही इसका अभी होने वाले लोकसभा चुनाव से कोई संबंध है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। हमें वायरल वीडियो एक ट्विट में मिला। ट्विट में वायरल वीडियो को 24 मई 2019 पोस्ट किया गया था। पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, ये रैली वायनाड में 2019 में राहुल गांधी के विजय जुलूस का है।

आर्काइव

आगे हमने वीडियो में दिख रहे झंडे के बारे में पड़ताल की। गूगल सर्च में हमें पता चला कि ये झंडा केरल (IUML केरल) स्थित एक राजनीतिक दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का प्रतिनिधित्व करती है , जो केरल में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में है।

वीडियो में झंडों की बारीकी से जांच करने पर देखा जा सकता है कि ये झंडा सीर्फ हरे रंग का है। लेकिन पाकिस्तान के झंडे में हरे रंग के अलावा एक सफेद हिस्सा है, जो वायरल वीडियो वाले झंडे में नहीं है। पाकिस्तानी झंडे और IUML झंडे के बीच अंतर नीचे विश्लेषण में देखा जा सकता है।

आगे जांच में हमें द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर मिली। 5 अप्रैल 2019 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार 2019 में राहुल गांधी द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद एक रोड शो किया गया था।

वायनाड में राहुल गांधी के नामांकन के दौरान निकाली गई रैली-

केरल के वायनाड में 3 अप्रैल को नामाकंन भरने से पहले राहुल गांधी ने रोड शो किया था। इस रैली में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के झंडे के नजर नहीं आए। रैली में शामिल लोग सिर्फ तिरंगा लेकर चले। इसे लेकर लेफ्ट और भाजपा दोनों ही कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायनाड में राहुल गांधी के नामांकन के दौरान उनके समर्थन में निकाली गई रैली में पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने का दावा फर्जी है। वीडियो में दिख रहे झंडे पाकिस्तान के नहीं बल्कि राजनैतिक दल IUML के हैं। केरल का ये वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव के समय का है।

Avatar

Title:केरल में कांग्रेस की रैली में नहीं लहराए गए पाकिस्तानी झंडे, वीडियो पुराना, दावा झूठा...

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False