
सोशल मंचों पर एक तस्वीर इन दिनों काफी चर्चा में है। तस्वीर में आपको एक हॉल दिखायी देगा जो पूरी तरह तहस- नहस कर दिया गया है। तस्वीर को गौर से देखने पर आपको ज़मीन पर भगवान की तस्वीरें गिरी हुई नज़र आएगी। पोस्ट के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक तस्वीर कांग्रेस शासित पंजाब से है जहाँ एक रामलीला पंडाल पर हमला किया गया है।
वायरल हो रही तस्वीर के शीर्षक में लिखा है, “पंजाब में भी कांग्रेसी सरकार होने के कारण हिन्दुओं की रामलीला आयोजन पर हमला किया गया और आयोजन स्थल को दूषित किया गया! शायद कांग्रेस हिन्दूओं को पूरी तरह नष्ट करना चाहती है।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल हो रही तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिड्नी शहर में स्थित एक भारतीय मंदिर की है। इस तस्वीर से पंजाब या कांग्रेस पार्टी से कोई संबन्ध नहीं है। इस मंदिर पर 2018 में हमला हुआ था। |
ज़ाँच की शुरूवात हमने उपरोक्त तस्वीर को गूगल रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की, जाँच के परिणाम में हमें कई समाचार लेख मिले जिनमें इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया था। उन समाचार लेखों के मुताबिक तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिड्नी में स्थित भारतीय मंदिर की, जिसपर 2018 में हमला हुआ था।
सामाचर लेखों में लिखा है कि, “भारतीय मंदिर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मंदिर की मूर्तियों व संगीत वाद्ययंत्रों को नष्ट किया गया। मंदिर में आग भी लगायी गयी और इतना ही नहीं बल्कि मंदिर की दीवारों पर “यीशु” लिखा गया। मंदिर के पुजारी, अध्यक्ष व कार्यकर्ता सभी लोग अत्यंत हैरान व परेशान है।“
वायरल हो रही तस्वीर के साथ अन्य कई तस्वीरें भारतीय मंदिर के फेसबुक पेज पर 2018 में प्रकाशित की गयी थी व उसके शीर्षक में मंदिर के हादसे के बारे में जानकारी दी हुई है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रही तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिड्नी में स्थित एक भारतीय मंदिर की है। इस मंदिर पर अक्टूबर 2018 में हमला किया गया था, व वायरल तस्वीर उस हमले के बाद ली गई है। इस तस्वीर का पंजाब या कांग्रेस पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है।

Title:२०१८ में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित भारतीय मंदिर पर हुए हमले की तस्वीर को पंजाब के रामलीला पंडाल पर हमले का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
