HMPV वायरस पर पीएम मोदी का देश में लॉकडाउन की घोषणा करने वाला वीडियो हालिया नहीं है, यह कोरोना के समय का वीडियो है।

देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इंटरनेट पर पीएम मोदी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम मोदी देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एबीपी न्यूज चैनल का लोगो है। जिसके हवाले से भारत में HMPV वायरस का पहला केस मिलने की खबर साझा की गई है। साथ ही देश में 21 दिन के लॉकडाउन की जानकारी दी गई है। वहीं यूज़र्स वीडियो को सच मानते हुए इसे शेयर कर रहे हैं…
21 दिन का होगा लॉकडाउन भारत में मिला HMPV वायरस का पहला केस 8 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल दावे की जांच के लिए कीवर्ड्स सर्च कर ये पता लगाया कि, क्या वाकई में हाल में पीएम मोदी द्वारा देश में HMPV के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई की गई है ? परिणाम में हमें ऐसी कोई भी मीडिया रिपोर्ट्स या किसी भी प्रकार की ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई जिनसे वायरल दावे की पुष्टि हो।
लेकिन हम पीएम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो के मूल वीडियो को ढूंढने में सफल रहें जो 24 मार्च 2020 की तारीख में शेयर किया गया था। यहां पर हमने देखा कि वीडियो के तीन मिनट 18 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है, जिसमें पीएम मोदी कोरोना का जिक्र करते हुए देशभर में रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा करते हैं।
वहीं 24 मार्च 2020 को आजतक की वेबसाइट पर इससे संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट को देखा जा सकता है, जिसमें वायरल क्लिप वाला हिस्सा मौजूद भी है। पता चलता है कि उस दौरान कोरोना को देखते हुए पीएम मोदी द्वारा पूरे देश में रात 12 बजे से लॉकडाउन का ऐलान किया गया था।
यहां तक कि पीएम इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इससे संबंधित रिपोर्ट को देख सकते हैं, जो 24 मार्च 2020 का है।
अपनी पड़ताल में हमने वायरल वीडियो में दिख रहे एबीपी के पोस्टकार्ड को भी सर्च किया, जो हमें एबीपी के फेसबुक पर मिला। यहां हमने देखा कि एबीपी के मूल पोस्टकार्ड में ‘21 दिन के लॉकडाउन’ वाला ऐसा कोई टेक्स्ट नहीं लिखा गया है।
इसी जानकारी के साथ हमें एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर भी सम्बंधित रिपोर्ट प्रकाशित मिली। लेकिन इसमें भी वायरल दावे जैसी कोई बात नहीं लिखी गई थी।
एचएमपीवी वायरस की स्थिति
देखा जाए तो देश के अलग- अलग राज्यों से एचएमपीवी वायरस (HMPV) के केस सामने आ रहे हैं। बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट पर रखा है। यह वायरस मुख्य रूप से रेसपिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करता है। असम, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में एचएमपीवी के खिलाफ एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभागों ने निगरानी और वायरस की रोकथाम के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं। लेकिन दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
ऐसे में स्पष्ट होता है कि देश में बेशक एचएमपीवी वायरस के कुछ केस सामने आए हैं। लेकिन इस पर लॉकडाउन लगने का दावा पूरी तरह फेक है। पीएम मोदी ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि लॉकडाउन पर बोलते हुए पीएम मोदी का वायरल वीडियो क्लिप हाल का नहीं बल्कि मार्च 2020 का है। इसे HMPV वायरस के मामले से जोड़ कर भ्रामक और असंबंधित दावा किया गया है।

Title:पीएम ने HMPV वायरस के केस मिलने के बाद लॉकडाउन का नहीं किया है ऐलान, सोशल मीडिया पर फर्जी दावा वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
