
प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि “भाइयों और बहनों, तोड़ो और राज करो ये हमारी यानी भाजपा की परंपरा है, जोड़ो और विकास करो ये कांग्रेस की परपंरा हे।“
वीडियो के साथ यूजर्स का कहना है कि राहुल गांधी के भारत छोड़ो यात्रा के खौफ से पीएम मोदी खुद अपने भाषण में कबुल कर रहे हैं कि भारत को जोड़ने और विकास का काम कांग्रेस ही करती है और भाजपा तोड़ने का काम करती है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – “भारत जोड़ो यात्रा का खौफ बोलता है…कभी कभी जीवा नही फिसलती, सच खुद ब खुद बाहर आ जाता है साहेब “भाइयों और बहनो तोडो और राज करो ये हमारी परम्परा है।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
कीवर्ड सर्च करने पर हमें एएनआई द्वारा किया गया एक ट्विट मिला। यह ट्विट 3 अप्रैल 2014 को किया गया था। इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी के कपड़े और पीछे का बैकग्राउंड वही है, जो वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है।
आगे बढ़ते हुए हमें वायरल वीडियो का असली वीडियो नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर मिला। 03 अप्रैल 2014 को अपलोड इस वीडियो में 13 मिनट 08 सेकंड पर वायरल क्लिप को देखा जा सकता है।
यहां पर नरेंद्र मोदी कहते हैं कि “तोड़ो और राज करो ये कांग्रेस की परंपरा है, जोड़ो और विकास करो ये हमारी परंपरा है।
वायरल वीडियो और हमें मिली वीडियो का हमने विश्लेषण किया। जिससे यह स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी के आठ साल पुराने वीडियो से छेड़छाड़ की गई है।
अप्रैल 2014 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यूपी के गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की जमकर आलोचना की थी।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि नरेंद्र मोदी के आठ साल पुराने वीडियो से छेड़छाड़ कर गलत दावे का साथ सांझा किया गया है।

Title:क्या पीएम मोदी ने बीजेपी को ‘तोड़ो और राज करो परंपरा’ वाली पार्टी बताया?
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
