वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह मंगलूरु की रैली का वीडियो नहीं बल्की कोलकाता में हुई रैली का पुराना वीडियो है।

2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलूरु में एक सभा को संबोधित किया। उसमें उन्होंने लगभग 3,800 करोड़ रुपये की मशीनीकरण और औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया और नींव रखीं। इसको जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप प्रधानमंत्री को एक सभा को संबोधित करते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मंगलुरु की सभा का है।
वायरल हो रहे पोस्ट को आप नीचे देख सकते है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से उसे छोटे कीफ्रेम्स में काटकर की। परिणाम में हमें यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल पर 3 अप्रैल 2019 को शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो कोलकाता में हुई रैली का है।
हमें यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर भी 3 अप्रैल 2019 को शेयर किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।
इससे हमें समझ गया कि यह वीडियो अभी का नहीं, पीएम मोदी की पुरानी रैली का है।
फिर हमने इस बारें में यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इस सभा का पूरा वीडियो पीएम मोदी के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 3 अप्रैल 2019 को प्रसारित किया हुआ मिला।
आगे बढ़ते हुये 4 अप्रैल 2019 को प्रकाशित द वायर की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 में हुये लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर एक रैली को संबोधित किया था। यह वीडियो उसी सभा का है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो मंगलूरु की रैली का नहीं, 2019 में कोलकाता में हुई रैली का है।

Title:2019 में प्रधानमंत्री की कोलकाता में हुई रैली का वीडियो मंगलूरु का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
