
१६ अगस्त २०१९ को “Sanjay Basu” नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया, जिसके शीर्षक में लिख गया है कि “वायनाड के सांसद को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण और खाद्य राहत गतिविधियों को प्राथमिकता देने पर गौर करें! वे खुदके लिए भोजन मंगवा कर खा रहे है” | इस विडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का सर्वेक्षण करते समय समोसे का लुत्फ़ उठाते हुए पाए गये | इस विडियो को अलग अलग सोशल मीडिया मंचों पर तेजी से साझा किया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस विडियो को यू-ट्यूब पर “राहुल गाँधी समोसा” जैसे की-वर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें २५ अप्रैल २०१९ को TFPC द्वारा प्रसारित विडियो मिला | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “राहुल गाँधी समोसा खाते वक़्त | राहुल गाँधी लेटेस्ट फेसबुक लाइव विडियो | TFPC” |
इसके पश्चात उपरोक्त की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च करने पर हमें २४ अप्रैल २०१९ को ABP द्वारा प्रकाशित विडियो व खबर मिली | इस खबर के शीर्षक में लिखा गया है कि “मध्य प्रदेश: चुनाव प्रचार के बीच राहुल गांधी ने खाए शाहडोल के फेमस समोसे” | साथ ही खबर में लिखा गया है की २३ अप्रैल २०१९ को राहुल गाँधी मध्य प्रदेश के शाहडोल लोक सभा चुनाव २०१९ के रैली के लिए गए थे, चुनाव प्रचार के बीच ही उन्होंने अपने हेलिकॉप्टर में शाहडोल के फेमस समोसे खाए | इस खबर के साथ हम वायरल विडियो का लम्बा वर्शन भी देख सकते है |
इसके अलावा हमें राहुल गाँधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा की गयी ट्वीट मिला, जिसके अनुसार १३ अगस्त २०१९ को वे वायनाड में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में थे |
निष्कर्ष : तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है, यह विडियो लगभग ४ महीने पुराना है जब राहुल गाँधी लोक सभा चुनाव के प्रचार में मध्य प्रदेश गए थे व शाहडोल के प्रसिद्ध समोसे खा रहे थे | इस विडियो के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का कोई सम्बन्ध नही है |
ALSO READ: Photos of flooded houses in Bihar

Title:राहुल गाँधी के एक पुराने विडियो को वर्तमान में केरल बाढ़ से सम्बंधित गलत दावे से साथ फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
