क्या रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लेने के बाद राजदीप सरदेसाई को पीटा गया?

False Political

रिया चक्रवर्ती, जिनका वर्तमान में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच की जा रही है, और जिनको लेकर सोशल मीडिया पर कई ख़बरें फैलाई जा रहे है, हाल ही में इंडिया टुडे चैनल पर राजदीप सरदेसाई द्वारा रिया चक्रवर्ती का एक इंटरव्यू लिया गया था जहाँ उन्होंने रिया के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों पर रिया चक्रवर्ती से बातचीत की थी | इसी इंटरव्यू को आधार बना एक वीडियो सोशल मंचो पर फैलाया जा रहा है जहाँ हम इंडिया टुडे के एंकर राजदीप सरदेसाई को लोगों द्वारा पीटते हुए देख सकते है | वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि जनता और राजदीप सरदेसाई के बीच किसी कारण बहस हो रही है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वर्तमान का है जब आम जन आजतक के एंकर राजदीप सरदेसाई को रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू लेने की वजह से पीट रही है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “#रिया_चक्रवर्ती का #इंटरव्यू लेने वाले #आजतक के एंकर #राजदीप को पब्लिक ने पीटा” | वायरल वीडियो को लगभग 500 बार साझा किया गया है |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त वीडियो को यूट्यूब पर कीवर्ड् सर्च के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिणाम में हमें २९ सितंबर २०१४ को प्रसारित एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “राजदीप सरदेसाई फाइट इन न्यू यॉर्क” |

इस घटना को कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना से संबंधित कई खबर मिलीं | इस घटना के बारें में राजदीप सरदेसाई के खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा था कि “मॉडिसन स्क्वायर गार्डन में शानदार भीड़! कुछ बेवकूफों को छोड़कर जो अब भी मानते हैं कि दुर्व्यवहार उनके माचिसमो को साबित करने का एक तरीका है |” यह ट्वीट उन्होंने २८ सितंबर २०१४ को किया था |

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक 

NDTV के रिपोर्ट के अनुसार, राजदीप सरदेसाई को मैडिसन स्क्वायर गार्डन के पास एक समूह द्वारा घेर लिया गया था, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए वहां एकत्र हुए थे जब प्रधानमंत्री भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने वाले थे | घटना सितंबर 2014 की है | 

आर्काइव लिंक

इस घटना को द न्यू यॉर्क टाइम्स ने २९ सितंबर २०१४ को प्रकाशित करते हुए लिखा था कि मैडिसन स्क्वायर में मोदी समर्थकों की भीड़ और भारतीय पत्रकार राजदीप सरदेसाई के बीच हुई झड़प जाहिर तौर पर श्री मोदी के लिए उनके उत्साह को साझा करने में उनकी विफलता के कारण | राजदीप सरदेसाई और मोदी समर्थकों के बीच धक्का, अपमान और गलत तरीके से थप्पड़ का आदान-प्रदान हुआ | यह झड़प तब हुई जब एक आदमी ने उनकी लाइव रिपोर्टिंग के दौरान उन्हें परेशान किया था |

आर्काइव लिंक 

इसके आलावा वायरल वीडियो में हमें बैकग्राउंड में “स्क्वायर गार्डन” लिखा हुआ देखा जा सकता है | जब हमने न्यू यॉर्क में स्थित मैडिसन स्क्वायर गार्डन को ढूँढा तो परिणाम से हमें नज़र आया कि दोनों सिग्न बोर्ड एक ही है | नीचे आप दोनों की तुलनात्मक तस्वीर देख सकते है |  

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात् हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से किये गये दावे असत्य है, यह वीडियो २०१४ को न्यू यॉर्क में पत्रकार राजदीप सरदेसाई और कुछ लोगों के बीच हुई झड़प का है जिसे यह कहते हुए फैलाया जा रहा है कि वर्तमान में जनता द्वारा राजदीप सरदेसाई को रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लेने के लिए पीटा गया है | 

Avatar

Title:क्या रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लेने के बाद राजदीप सरदेसाई को पीटा गया?

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False