रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे शराब की बोतल मूल छवि के साथ छेड़छाड़ कर रखी गई है।

False National Sports

९ जुलाई २०१९ को Jbl Seth TheAuthor नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे जैक डैनियल की बोतल देखें | आप क्या कहते हैं? रवि शास्त्री से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती है | उसे यह समझाने के लिए बताया जाना चाहिए कि ग्राउंड में व्हिस्की पीने की क्या जल्दी थी कि वह अपने कमरे में जाने का इंतजार नहीं कर सकता था

सोशल मीडिया पर एक वायरल छवि का दावा है कि भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे एक शराब की बोतल देखी जा सकती है | इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से साझा किया जा रही हैं | यह तस्वीर देखने से ही काफ़ी अविश्वसनीय लगती  है | हमने इस तस्वीर की सच्चाई जानने की कोशिश की |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

संशोधन से पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें सोशल न्यूज़.XYZ की एक वेबसाइट मिली, इस ववेबसाइट पर हमें मूल तस्वीर मिली जिसके नीचे लिखा गया है कि “लीड्स (इंग्लैंड): विश्व कप २०१९ – भारत बनाम श्रीलंका (बैच-4)” | तस्वीर के नीचे लिखा गया है कि “लीड्स: भारतीय क्रिकेट टीम ६ जुलाई, २०१९ को इंग्लैंड के लीड्स स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप २०१९ के ४४ वें मैच से पहले एक ग्रुप फोटो के लिए पोज देते हुए देखे जा सकते है | इस फोटो को सुरजीत यादव नामक फोटोग्राफर ने आईएएनएस के लिए खीचा था |

सोशल न्यूज़.XYZ | आर्काइव लिंक

इस तस्वीर में हम रवि शास्त्री के कुर्सी के नीचे देख सकते है परंतु हमें कोई शराब की बोतल नही नज़र आती है | नीचे हमने वायरल तस्वीर के साथ मूल तस्वीर की तुलना किया है | इस तुलना में हम स्पष्ट रूप से देख सकते है कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करते हुए शराब की बोतल की तस्वीर फोटोशोप के माध्यम से जोड़ा गया है | 

हमने बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा की गई ट्वीट मिली | हमने पाया कि मूल छवि ६ जुलाई को ट्वीट की गई थी | रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे कोई भी शराब की बोतल नहीं देखी जा सकती है | जाहिर है, वायरल इमेज को फोटोशोप किया गया है |

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | मूल तस्वीर में रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे कोई भी शराब की बोतल नहीं देखी जा सकती है | इस शराब की बोतल की तस्वीर को फोटोशोप के माध्यम से मूल तस्वीर के साथ जोड़ा गया है |  

Avatar

Title:रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे शराब की बोतल मूल छवि के साथ छेड़छाड़ कर रखी गई है।

Fact Check By: Aavya Ray  

Result: False