आरबीआई के प्रवक्ता योगेश दयाल ने पुष्टि की कि बैंकिंग नियामक की ओर से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।

क्या आपने कभी सुना है कि आपका पुराना सौ रुपये का नोट अब चलन में नहीं है? चारों ओर एक दावा चर्चा में है कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने हमें पुराने 100 रूपए के नोटों को बदलने के लिए 31 मार्च, 2024 तक का समय दिया है। Whatsapp पर इस मैसेज को सौ रूपए की नोट की तस्वीर के साथ काफी तेजी से साझा किया जा रहा है जिसमें लिखा गया है कि सौ रुपए का यह पुराना नोट अब मान्य नहीं है। आरबीआई ने नोट बदलने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 दी है।

तो क्या वाकई आपका पुराना सौ रुपये का नोट खारिज होने वाला है?

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुआत हमने वायरल दावे से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट को कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूंढने से की परंतु हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली। इसके आगे हमने आरबीआई की वेबसाइट पर ये देखा कि क्या उनके द्वारा ऐसी कोई सुचना प्रकाशित की गयी है या फिर नहीं। परंतु हमें यहाँ भी ऐसी कोई जानकारी या सुचना नहीं मिली।

आरबीआई ने 19 जुलाई, 2018 को एक नए 100 रुपये के नोट की तस्वीर जारी करते हुए कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में ₹ 100 मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा, जिस पर डॉ. उर्जित आर के हस्ताक्षर होंगे।" पटेल, गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक। नए मूल्यवर्ग में पीछे की तरफ "रानी की वीएवी" की आकृति है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। नोट का आधार रंग लैवेंडर है।

आगे हमें X (पूर्व ट्विटर) पर 2021 को आरबीआई द्वारा पोस्ट किया गया स्पष्टीकरण मिला , जिसमें लिखा गया है कि “भविष्य में ₹100, ₹10 और ₹5 की पुरानी श्रृंखला के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की मीडिया के कुछ वर्गों में आई रिपोर्टों के संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसी रिपोर्टें गलत हैं।”
वायरल पोस्ट 2021 में भी वायरल हुआ था जिस समय आरबीआई ने इस ट्वीट को पोस्ट किया था।

आगे फैक्ट क्रेसेंडो ने आरबीआई के प्रवक्ता योगेश दयाल से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि “वायरल पोस्ट सरासर फर्जी है। आरबीआई की ओर से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। 100 रूपए के नोट अभी भी मान्य है।”

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल दावे को गलत पाया है। आरबीआई के प्रवक्ता योगेश दयाल ने पुष्टि की कि बैंकिंग नियामक की ओर से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। 100 रूपए के नोट अभी भी मान्य है।

Avatar

Title:आरबीआई 100 रुपये के पुराने नोट वापस नहीं ले रहा है, वायरल दावा फर्जी है।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False