रेस्क्यू का वायरल हुआ ये वीडियो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे हाल की लड़ाई का नहीं है।

False International

बच्ची को सीरिया में आये भूकंप के दौरान बचाया गया था जिसे इजरायली हमले के बाद फिलिस्तीन के हाल की दुर्दशा का बता कर झूठा दावा किया गया है।

इस वक़्त दुनिया एक ऐसे युद्ध को देख रही है जिसके वीडियो दिल दहला देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई का एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको जोड़ते हुए एक पोस्ट वीडियो के तौर पे साझा किया जा रहा है। देखा जा सकता है कि मलबे से एक छोटे बच्चे को बाहर निकाला उसका रेस्क्यू किया जा रहा है। ये वीडियो 8 सेकंड का है जिसके साथ दावा किया गया है कि ये फिलिस्तीन का है जहां पे हुए हाल के हमले जो इजरायल द्वारा किए गए हैं उसकी दुर्दशा को दिखा रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ यूज़र ने कैप्शन में लिखा है कि…

“कहाँ है वो पश्चिमी मीडिया जिसने 50 साल से फ़िलिस्तीन के इन मासूमों की दुर्दशा तो देखी है और ही देख रही है।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने स्क्रीन शॉट्स की मदद से निकली तस्वीर का गूगल रिवर्स सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें सलमेनो डॉट कॉम नाम के एक न्यूज़ वेबसाइट पे अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो के साथ ये लिखा था कि मोरक्को भूकंप में चमत्कार। एक माँ ने अपने बच्चे को बचाया उसकी रक्षा की और बलिदान दिया। रिपोर्ट को सितम्बर में प्रकाशित किया गया है । 

खोज में आगे बढ़ने पर यहीं वीडियो हमें एक यूज़र की तरफ से टेलीग्राम पे साझा किया हुआ मिला जिसे 13 फरवरी में देखा जा सकता है।

मिली जानकारी की मदद से हम आगे बढ़ें और वीडियो को इस साल के फरवरी में आये भूकंप से जुड़े कीवर्ड के इस्तेमाल से ढूँढा। द टेलीग्राफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पे यहीं वीडियो 13 फरवरी 2023 में अपलोड किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा था कि बच्ची सीरिया से जीवित बच गई ,भूकंप में बच्ची की बहन को बचाते हुए लड़की की मौत हो गई।

इसी खबर को यहां, यहां देख सकते हैं।

इसलिए हमें मिले साक्ष्यों से ये स्पष्ट हुआ है कि वीडियो 13 फरवरी 2023 से इंटरनेट पे मौजूद है। जब तुर्की और सीरिया में बड़ा भूकंप आया था। यानी कि हाल के इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई से बहुत पहले। ऐसे में ये साफ़ होता है कि वायरल वीडियो का हाल के घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जाँच से यह पता चलता है कि मलबे से बच्ची को बचाने वाला वायरल वीडियो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे हाल के संघर्ष का नहीं बल्कि सीरिया में आये भूकंप का है। इसलिए वीडियो के साथ किया गया दावा गलत साबित होता है।

Avatar

Title:रेस्क्यू का वायरल हुआ ये वीडियो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे हाल की लड़ाई का नहीं है।

Written By: Priyanka Sinha 

Result: False