
एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सलमान खान जेल से बाहर आते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी के बाद सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई से मिलने और माफी मांगने के लिए जेल पहुंचे थे।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सलमान खान लारेंस विश्नोई से मिलने जेल पहुँच गए और उनका बॉडीगार्ड शेरा बार बार पलट कर देख रहा है कि भाई को कहीं कोई … ???
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें लाइव हिंदुस्तान का लोगों का नजर आया। इसकी मदद से अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो का लंबा वर्जन 7 अप्रैल 2018 को अपलोड किया गया है।
इससे ये साफ है कि वीडियो हाल का नहीं है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो उस समय का है, जब अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने वर्ष 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में जमानत दी थी।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबरे हमें संसद टीवी, एबीपी न्यूज़, भारत समाचार के यूट्यूब चैनल पर भी दिखाई दी।
8 अप्रैल 2018 को प्रकाशित खबरों में बताया गया है कि, राजस्थान के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले से जुड़े एक केस में जमानत मिलने के बाद सलमान खान को जोधपुर सेन्ट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। सलमान मुंबई स्थित अपने अपने घर पहुंचे, लेकिन बिना अदालत के आदेश के देश से बाहर नहीं जा पाएंगे।
इसके अलावा ये खबर एएनआई भारत पर भी प्रकाशित की गई है। निम्न में पूरी ख़बर देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने और माफी मांगने के लिए जेल जाने का दावा फर्जी है। वायरल वीडियो साल 2018 का है जब काला हिरण मामले में जमानत मिलने के बाद सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल से बाहर निकल रहे थे।

Title:सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने और माफी मांगने जेल नहीं गए, वीडियो पुराना है …
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
