किसान आंदोलन के तहत आज दिल्ली कूच के ऐलान के बीच राजस्थान के किसान नेता और किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है,जिसमें लोगों की भीड़ दिख रही है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान में ‘दिल्ली कूच’ के समर्थन में चल रहे किसान आंदोलन का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- किसान आंदोलन ‘दिल्ली कूच’ को राजस्थान में ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा हैं..किसान आंदोलन के समर्थन राजस्थान की राजधानी जयपुर में उमड़ा किसान मज़दूरों का जनसैलाब...अभी तक किसी मिडिया किसानों के इस जनसैलाब को नहीं दिखाया है ।

ट्वीटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 1 जुलाई 2017 में अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो का इसका हालिया किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 29 जून 2017 की है। तब बाबूलाल ने किसानों की समस्याओं, कर्जा माफी, बुजुर्गों की पेंशन, जैसे कई मुद्दों को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ जयपुर में किसानों के साथ रैली निकाली थी। निम्न में पूरा वीडियो देखें।

इसके अलावा वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। जिसे 30 जून 2017 को अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर की कलक्ट्रेट सर्किल पर रैली जयपुर।

किसानों के राजस्थान में ‘दिल्ली कूच’ -

किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली कूच का आह्वान करने वाले किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को पुलिस ने आज सवेरे हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद किसान आक्रोशित हो गए। जिसके लिए टोंक समेत बनेठा किसानों ने प्रदर्शन किया।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो लगभग सात साल पुराना है और इसका हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है।

Avatar

Title:सात साल पुराने वीडियो को हालिया किसान आंदोलन से जोड़ कर वायरल…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: False