शहबाज़ शरीफ का पाकिस्तान में भारतीय मुसलमानों के खिलाफ CAA लागू किए जाने वाला वायरल ट्वीट फेक है।

भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के लागू होने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हुआ है। जिसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नाम से उनके एक्स (ट्विटर) पोस्ट का स्क्रीनशॉट है। इसमें भारत में लागू हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत पाकिस्तान में अपना CAA लागू करने के फैसले के बारे में लिखा है। साथ ही ट्वीट में लिखा है कि भारत में प्रताड़ित मुसलमानों को पाकिस्तान की नागरिकता दी जाएगी। सोशल मीडिया यूज़र इस ट्वीट को सही मानते हुए इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही दावा कर रहे हैं कि अब पाकिस्तान में भी भारतीय सीएए के जवाब में पाकिस्तान सरकार भी ऐसा ही कानून लाने जा रही है जो केवल भारतीय मुसलमानों के लिए लागू किया जायेगा।

पोस्ट को इस कैप्शन के साथ साझा किया गया है…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा हम ने भी पाकिस्तान में CAA कानून लागू कर दिया। भारत में जिन भी मुसलमानों को लगता है उनपर वहा अत्याचार हो रहा है, भारत रहने लायक नहि वो मुस्लमान पाकिस्तान आजाओ हम तुरंत उन्हे पाकिस्तानी नागरिकता प्रदान कर देंगे।

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

हमने इस पोस्ट को फेसबुक यूज़र द्वारा इसी समान दावे के साथ साझा किया हुआ देखा।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए पाक पीएम शाहबाज़ शरीफ के एक्स हैंडल को सर्च करने से की। लेकिन शहबाज शरीफ के आधिकारिक अकाउंट पर हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला। 16 मार्च को उनके आधिकारिक अकाउंट से सबसे हालिया पोस्ट उनके पाकिस्तान के पीएम बनने पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के टेलीफोन कॉल के लिए आभार जताने वाला ट्वीट है। साथ ही उनके द्वारा दो मस्जिदों के संरक्षक, महामहिम राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं की जाने वाले ट्वीट हैं। साथ ही दोनों देशों के बीच आपसी भाईचारे के संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदलने के लिए एचआरएच क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मिलकर काम करने का जिक्र किया गया है।

इससे पहले 10 मार्च को दोपहर में उन्होंने मालदीव के प्रधानमंत्री को उनके प्रधानमंत्री निर्वाचित होने की बधाई का शुक्रिया अदा किया है।

आर्काइव लिंक

चूंकि वहां के पीएम द्वारा पाकिस्तान में CAA लागू किये जाने को लेकर ट्वीट का था, इसलिए हमने पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्ट्स चेक किये लेकिन पाकिस्तान में CAA लागू किए जाने वाली कोई खबर हमें नहीं मिली।

इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने पाकिस्तान के पत्रकार से संपर्क कर इस ट्वीट के बारे में जानकारी हासिल की। जिनके द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि वायरल ट्वीट पूरी तरह से एडिटेड और फेक है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से स्पष्ट है कि शहबाज शरीफ के नाम से वायरल ट्वीट एडिटेड है जो पूरी तरह से फर्जी है।

Avatar

Title:पाकिस्तान में CAA लागू किए जाने वाला शहबाज शरीफ का ट्वीट एडिटेड हैं।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False