ख़ुशी में नाचते सिद्धारमैया का यह डांस वीडियो क्या वाकई में कर्नाटक चुनाव की जीत से सम्बंधित है ?

Missing Context Political

वीडियो में सिद्धारमैया  पिछले साल एक लोक नृत्य करते नज़र आ रहा है| ये वीडियो कर्नाटक चुनाव में जीत के जश्न से कोई संबंध नहीं रखता।

विधान सभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद कर्नाटक में आखिरकार कांग्रेस की सरकार बन चुकी है। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने राज्य के 30वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तो डीके शिवकुमार नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री बने। इसके अलावा आठ विधायकों को सिद्धारमैया की कैबिनेट में जगह दी गयी है। जिसके कई वीडिओज़ और पोस्ट सोशल मीडिया पर देखे गए। मगर इन सबसे अलग सिद्धारमैया का एक ऐसा डांस वीडियो साझा किया जा रहा है, जिसके साथ यूज़र का यह दावा है की कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद वो ख़ुशी से नाच रहे हैं।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “कर्नाटक चुनाव जितने के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया डांस कर रहे है।”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसन्धान से पता चलता है की…

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को छोटे फ्रेम्स में काट कर तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया जिसके परिणाम में तस्वीर से जुड़ी 25 मार्च 2022 को प्रकाशित द प्रिंट की न्यूज़ वेबसाइट खबर मिली।

रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मैसूर में एक प्रोग्राम में डांस किया था, जिसके इसी वीडियो को कर्नाटक विधान सभा चुनाव में मिली जीत के नाम से वायरल किया जा रहा है। म्य्सुर में एक मंदिर के फेस्ट में सिद्धारमैया ने वीरा कुनिथा का प्रदर्शन किया था जो की एक लोक नृत्य है। अपने पैतृक गांव सिद्धारमनहुंडी के एक दल के साथ सिद्धारमेश्‍वर देवता की स्तुति गाते हुए उनके द्वारा इसकी प्रस्तुति दी गयी थी। इस पेर्फोमांस में उनके बेटे और वरुणा से कांग्रेस विधायक यतींद्र सिद्धारमैया ने भी हिस्सा लिया था।

क्योंकि ये वीडियो पिछले साल मार्च के महीने का है इसका ये मतलब है की वायरल वीडियो कर्नाटक में विधान सभा चुनाव जीतने के बाद सिद्धारमैया के जश्न मनाने का नहीं हो सकता है।

वायरल वीडियो से सम्बंधित यही जानकारी हमें द हिन्दू , द न्यूज़ 18 की प्रकाशित रिपोर्ट में भी मिली। आगे हमने यूट्यूब पर भी इसकी जाँच की। जहां हमें एशिया नेट न्यूज़ तमिल, रिपब्लिक वर्ल्ड, के यूट्यूब चैनल से वायरल वीडियो अपलोड मिली। जिसके बाद पूर्णत स्पष्ट हुए की यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है। 

इसके अलावा खोज को जारी रखते हुए हमने कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद सिद्धारमैया के हाल के डांस वीडियो को अलग – अलग सोशल साइटों पर कीवर्ड के इस्तमाल से ढूंढा  मगर ऐसा कोई वीडियो हमें नहीं मिला।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच से यह पता चलता है की वायरल वीडियो को गलत संदर्भ के साथ  फैलाया जा रहा है। सिद्धारमैया का यह डांस वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है, जब उनके द्वारा एक साल पहले मैसूर में लोक नृत्य की पेशकश की गयी थी। 

Avatar

Title:ख़ुशी में नाचते सिद्धारमैया का यह डांस वीडियो क्या वाकई में कर्नाटक चुनाव की जीत से सम्बंधित है ?

Written By: Priyanka Sinha 

Result: Missing Context