
सोशल मीडिया पर ऑटो रिक्शे की एक तस्वीर वायरल हो रही है। ऑटो पर ‘केजरीवाल को दिल्ली से भगाएंगे’ लिखा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली वालों ने केजरीवाल को भगाने की ठानी है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- केजरीवाल को दिल्ली से भगायेंगे…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें विकिमीडिया कॉमन्स पर मिली । तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के अनुसार इसे 9 अप्रैल 2013 को दिल्ली के हौज खास में पसुभाशीष नाम के यूजर ने लिया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि साल 2013 की इस तस्वीर को एडिट करके शेयर किया जा रहा है।
वायरल फोटो की तुलना विकिमीडिया कॉमन्स पर अपलोड की गई फोटो से करने पर, हमने पाया कि इस तस्वीर को एडिट किया गया है। दोनों तस्वीरें एक ही हैं। लेकिन विकिमीडिया कॉमन्स पर मिली तस्वीर पर ‘केजरीवाल को दिल्ली से भगाएंगे’ की जगह पर ‘आयूष गुप्ता, आकान्शा, घर कब आओगे’ लिखा हुआ है। निम्न में विश्लेषण देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल तस्वीर एडिटेड है और करीब 11 वर्ष पुरानी है। असल तस्वीर में ऑटो पर लिखा था, ‘आयूष गुप्ता, आकान्शा, घर कब आओगे। पुरानी तस्वीर को एडिट करके फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।

Title:ऑटो रिक्शा पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं लिखा गया स्लोगन, एडिटेड तस्वीर वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
