वायरल तस्वीर में स्मृति ईरानी के होने का दावा फर्जी है, असल में वायरल तस्वीर एडिटेड है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की एक तस्वीर को सोशल मंचो पर जम कर शेयर किया जा रहा है। जिसमें वो एक बेली डांसर की ड्रेस में दिखाई दे रही है। वायरल तस्वीर को सच मानते हुए इसे यूज़र द्वारा व्यापक रूप से साझा किया गया है। हालंकि तस्वीर यूज़र ने अपमानजनक कैप्शन के साथ साझा किया है।

फेसबुक लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें ट्रैवल वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर (आर्काइव ) पर मूल तस्वीर मिली। जिसके साथ दी गई जानकारी से पता चलता है कि यह तस्वीर तुर्की के शहर मरमैरिस के क्लब एक्सलसियर में हुए बीबीक्यू नाइट इवेंट के दौरान की है।

आगे हमने इसी तस्वीर को ट्रिप एडवाइजर की वेबसाइट पर एक यूजर की तरफ से जून 2012 में अपलोड किया देखा।

अंत में हमारे द्वारा की गई दोनों तस्वीर की तुलना से अंतर को समझा जा सकता है। मूल तस्वीर में एडिटेड कर के स्मृति ईरानी की तस्वीर को लगाया है। साथ ही मूल छवि को ब्लैक एंड व्हाइट में परिवर्तित किया गया है। निम्न में तस्वीर देखें ।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। मूल तस्वीर इंटरनेट पर 2012 से मौजूद है। जिसमें बदलाव करते हुए स्मृति ईरानी के चेहरे को लगाया है।

Avatar

Title:बेली डांसर के तस्वीर को एडिट पर स्मृति ईरानी के नाम से वायरल।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered