
सोशल मीडिया पर जश्न मनाती कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली के विधानसभा चुनाव के बाद का है। दावा किया जा रहा है कि सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत का जश्न मनाया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- लगातार तीसरी बार कांग्रेस के शून्य पर सिमट जाने के बावजूद चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ये खुशी सब कुछ बयान कर देती है। और यह भी स्पष्ट रूप से बता देती है कि क्यों पिछले दस सालों में सभी विपक्षी नेताओं पर ED, CBI के छापे पड़े हैं सिवाय कांग्रेसियों के।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो लाइव हिंदुस्तान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 5 जून 2024 को पोस्ट किया हुआ मिला।इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
दी गई जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती थी। इस जीत से कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भावुक हो गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया टीम के ऑफिस में पहुंचकर उनके साथ जश्न मनाया था।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो को सुप्रिया श्रीनेत के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर देखा, जिसे 4 जून 2025 को अपलोड किया गया था।
कैप्शन में लिखा है, “आज पूरा दिन कांग्रेस मुख्यालय पर बिताने के बाद जब सोशल मीडिया दफ़्तर पहुँची तो टीम उत्साहित थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़बर्दस्त मेहनत की है, सोशल मीडिया टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। हम राहुल गांधी के योद्धा हैं और आज उनके सत्य और साहस को जीतते देख भावुक होना स्वाभाविक है।”
सुप्रिया श्रीनेत दिल्ली विधानसभ चुनाव-
हमें मिली आज तक की प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें हाल में हुए दिल्ली विधानसभ चुनाव के परिणाम वाले दिन सुप्रिया श्रीनेत ने बयान दिया था कि “आम आदमी पार्टी को जिताने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है, हम एक पॉलिटिकल पार्टी हैं NGO नहीं”।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के दौरान का नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद का है।

Title:सुप्रिया श्रीनेत के जश्न मनाने का वायरल वीडियो दिल्ली चुनाव से संबंधित नहीं, वीडियो पुराना है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
