नेपाल की टूटी हुई सड़क की तस्वीर भारत का बता कर गलत दावे से वायरल।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जो सड़क विभाग कार्यालय के बाहर की है। फोटो में सड़क की हालात बेहद खस्ताहाल नज़र आ रही है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि पूरे मार्ग पर कीचड़ भरा हुआ है। यूज़र ने तस्वीर को इस दावे से शेयर किया है कि यह तस्वीर भारत की है। कैप्शन में लिखा गया है कि…

सड़क विभाग, यह केवल इंडिया में हो सकता है।

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें नेपाली समाचार वेबसाइट रातोपति पर एक खबर मिली। जिसमें वायरल तस्वीर को साझा किया गया था। खबर से पता चला कि यह तस्वीर नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित सड़क विभाग की है। जहां पर मुख्य प्रशासनिक केंद्र सिन्हा दरबार से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित पथ विभाग परिसर में सड़कों की हालत दिखाई गई है। वायरल तस्वीर तेल निगम के पास बन रहे भवन बन सड़क की है। जहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं। वहीं सड़क विभाग ने इस मामले में कार्यवाही करने का जिक्र किया है। साथ ही विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए तस्वीर के साथ नकारात्मक प्रतिक्रिया ने देने की अपील की गयी है।

आर्काइव

हमें खोज के दौरान नेपाली समाचार वेबसाइट बिजनेस न्यूज पर भी संबंधित खबर मिली। जिसके अनुसार यह पता चलता है कि तस्वीर नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित सड़क विभाग की है। साथ ही बताया गया है कि सड़क की ख़राब तस्वीर को नकारात्मक ढंग से साझा किये जाने पर, नेपाल के सड़क विभाग की तरफ से एक पोस्ट के जरिये आग्रह किया गया था। वास्तविकता को समझे बिना देश की खराब स्थिति को चित्रित करने के इरादे से ऐसी तस्वीरें पोस्ट न करें।

आर्काइव

अब हमने नेपाल के काठमांडू में सड़क विभाग को गूगल मैप पर खोजा। जिसके परिणाम में हमने नेपाल सड़क विभाग के समान लोगो वाला एक समान सड़क विभाग बोर्ड मिला। हम ज़ूम करके बोर्ड पर नेपाल सरकार लिखा सकते हैं।

https://maps.app.goo.gl/2Z4mzNzSkDeAmdur7

इस प्रकार हम कह सकते हैं सड़क विभाग के ठीक बाहर कीचड़ भरी सड़कों की वायरल तस्वीर असल में भारत की नहीं, बल्कि नेपाल की है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल तस्वीर भारत का बता कर गलत दावे से फैलाया गया है। असल में सड़क विभाग के ठीक बाहर कीचड़ भरी सड़क की वायरल तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि नेपाल की है।

Avatar

Title:सड़क विभाग के ऑफिस के बाहर टूटा रोड भारत का नहीं नेपाल का है।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False