मज़ार के पास मौजूद मंदिर के अवैध निर्माण को भी प्रशासन ने हटाया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से साझा किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि नई दिल्ली में रानी झाँसी रोड स्थित “मामा भांजा दरगाह” को 3 जनवरी की रात में बुलडोजर चढ़ा कर ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही दावा किया जा रहा है कि देश के अलग अलग हिस्सों में केवल मुस्लिम मजारों निशाना बनाया जा रहा है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- दिल्ली स्थित “मामू भांजे दरगाह” पर संवैधानिक सरकार द्वारा चलाया गया संवैधानिक बुलडोजर. राजधानी दिल्ली समेत देशभर में मुस्लिम तृथस्थल (मजार) और मुसोमनों के इबादतगाह (मस्जिदें) संवैधानिक निशाने पर हैं!

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल खबर के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्डस का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट मिली। 3 जनवरी 2024 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार दिल्ली में अवैध निर्माण पर एमसीडी ने एक्शन लिया।
3 जनवरी को पहाड़गंज इलाके में एमसीडी ने सड़क पर बने मंदिर और मजार के अतिक्रमण को बुलडोजर से गिरा दिया। भारी पुलिस और पैरा मैलिट्री फोर्स की मौजूदगी में दोनों तरफ से रोड बंद करके एमसीडी के बुलडोजर ने अवैध निर्माण को गिराया ।
जांच में आगे हमें जागरण में प्रकाशित एक खबर मिली। जेसके मुताबिक सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रही रानी झांसी रोड पर स्थित मामू-भांजे की मजार को ध्वस्त कर दिया गया। इससे पहले अगस्त 2023 में मजार की बाउंड्रीवाल हटाई गई थी।
अतिक्रमण को लेकर पीडब्ल्यूडी और एसआरडी की ओर से मजार के प्रबंधकों को कई बार बोला गया था। अगस्त 2023 में कार्रवाई कर बाउंड्रीवाल हटाई गई थी। इसके बगल में ही झंडेवालान मंदिर प्रबंधन को दीवार हटाने को कहा गया था, उन्होंने स्वयं दीवार हटा ली।

अन्य एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई से एक दिन पहले ही नोटिस मिला था । और केवल दरगाह ही नहीं, एक मंदिर भी तोड़ दिया गया । इसी तरह की एक घटना अगस्त 2023 में सामने आई थी जब अधिकारियों ने दरगाह और मंदिर के अवैध रूप से निर्मित हिस्से को हटा दिया था। निम्न में खबर देखें।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, दिल्ली में केवल मजार को बुलडोजर से तोड़ने का दावा फर्जी है। मज़ार के पास मौजूद मंदिर के अवैध निर्माण को भी प्रशासन ने हटाया है।

Title:दिल्ली के अतिक्रमण अभियान में सिर्फ मजार तोड़ने का दावा फर्जी है…..
Written By: Saritadevi SamalResult: False
