दो साधुओं के आपस में भिड़ने का वीडियो केदारनाथ का है प्रयागराज का नहीं।

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो साधु आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को हाल का बता कर शेयर कर रहे हैं और यह दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का है। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
#महाकुंभ_प्रयागराज_2025 कुंभ में ऐसे युद्ध भी हो सकते हैं क्या?
Archive Link
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाल कर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। ऐसा करने से हमें Uttrakhand Times (News) नाम के यूट्यूब चैनल पर वहीं वायरल वीडियो मिला। इस वीडियो को 13 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया था। इसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो केदारनाथ का है।
सर्च के दौरान हमें वीडियो फिर JK News7 के फेसबुक पेज पर मिला। यहां पर वीडियो को 17 जुलाई 2024 को शेयर किया गया था। जिसके साथ कैप्शन में लिखा था, “केदारनाथ धाम में जमकर भिड़े दो साधु बाबा, केदारनाथ धाम से इस तरह की वीडियो आना धाम में श्रद्धा को भंग करने के जैसा लगता है।”
https://www.facebook.com/reel/1006917674505111
खोज करने पर हमें यहीं वायरल वीडियो एक इंस्टाग्राम यूज़र के अकॉउंट पर और एक फेसबुक यूजर द्वारा शेयर किया हुआ मिला। वीडियो को जुलाई 2024 को शेयर किया गया है और इसे केदारनाथ का ही बताया गया है।
वीडियो की सत्यता को और जांचने के लिए हमने देहरादून में कार्यरत पत्रकार गौरव वासुदेव से भी संपर्क किया। उनकी तरफ से यह स्पष्ट किया गया कि ये वीडियो प्रयागराज का नहीं है केदारनाथ का है और पुराना वीडियो है। इन दोनों साधुओं के बीच लड़ाई दान- दक्षिणा को लेकर हुई थी उसी वीडियो को अभी की घटना बताया जा रहा है।
इसलिए हम कह सकते हैं कि इस वीडियो को प्रयागराज महाकुंभ का बता कर फर्जी दावा फैलाया गया है जो वास्तव में पुराना वीडियो है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि केदारनाथ में दो साधुओं के आपस में लड़ने का वीडियो अभी चल रहे प्रयागराज में महाकुंभ से जोड़ा जा रहा है। यह वीडियो पुराना है।

Title:आपसे में भिड़ते दो साधुओं का वीडियो महाकुंभ नहीं है, फर्जी दावा वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
