लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग बेहद नजदीक है, वहीं सोशल मीडिया पर राजनेताओं के कई फेक और पुराने वीडियो को शेयर कर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के मंत्री मनसुख मंडाविया का एक 10 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स उनपर जूता फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को यूजर्स हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारत माता की जय,वंदे मातरम्, फिर केंद्रिय मंत्री मनसुख मंडाविया पर चप्पल फेका, बोलो अबकी बार जूता मार।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें NDTV इंडिया (आर्काइव) की वेबसाइट पर मिली। इस खबर को 29 मई 2017 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है। इससे साफ है कि वायरल वीडियो का वर्तमान से कोई संबंध नहीं है। निम्न में खबर देखें।

प्रकाशित खबर के अनुसार गुजरात के भावनगर जिले के वल्‍लभीपुर में आयोजित एक सभा में भारत माता की जय के नारे लगाते हुए एक युवक ने मंत्री के ऊपर जूते फेंक दिया।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में हमें वायरल वीडियो की खबर यहां, यहां और यहां पर मिली। इन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 28 मई 2017 की है।

प्रकाशित खबरों के अनुसार गुजरात के भावनगर जिले के वल्‍लभीपुर में केंद्रीय मंत्री पर जूता फेंका गया। यह जूता पाटीदार आंदोलन के एक कार्यकर्ता ने फेंका था। हालांकि, वह जूता केंद्रीय मंत्री को नहीं लगा था। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

जांच में आगे हमें एबीपी लाइव (आर्काइव) की एक रिपोर्ट मिली। 29 मई 2017 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार 28 मई 2017 को हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के भावनगर जिले के संयोजक भावेश ने वल्लभीपुर नगर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पर जूता फेंका था। इस घटना के बाद पुलिस ने भावेश को गिरफ्तार कर लिया था और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 353 एवं 186 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो हाल का नहीं है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पर चप्पल फेंकने का 6 साल पुराना वीडियो हाल का बता कर गलत और भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पर चप्पल फेंकने की घटना 6 साल पुरानी है, इसका हाल के चुनावी माहौल से कोई संबंध नहीं….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False