पीएम मोदी और अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल हो रही है।

इन दिनों अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस और गांधी परिवार के रिश्तों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ये चर्चा संसद तक में दिखाई दी। इसी को लेकर पीएम मोदी की एक तस्वीर को काफी वायरल किया जा रहा है, जिसमें मोदी एक शख्स के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। यूज़र्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहा शख्स जॉर्ज सोरोस हैं।
पोस्ट को इस कमेंट के साथ शेयर किया जा रहा है….
जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर‘ – राहुल गांधी !
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने से हमें पीएम मोदी की एक एक्स पोस्ट मिली, जो 22 अक्टूबर 2019 की थी। इस पोस्ट में वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में “डॉ. हेनरी किसिंजर से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति और कूटनीति में अग्रणी योगदान दिया है“ यह लिखा देखा जा सकता है। इससे हमें यहीं पर स्पष्ट हो गया कि वायरल पोस्ट के साथ यह दावा कि पीएम मोदी के साथ जॉर्ज सोरोस है भ्रामक है।
आगे जा कर हमें यहीं तस्वीर सीएनबीसी टीवी 18 की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली, जो 23 अक्टूबर 2019 की थी। इसमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर और कोंडोलीज़ा राइस तथा पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स से मुलाकात की थी, जो जेपी मॉर्गन की अंतर्राष्ट्रीय परिषद के सदस्य थें। इन राजनेताओं के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय परिषद में जेपी मॉर्गन चेस के जेमी डिमन, रतन टाटा और नेस्ले, क्राफ्ट हेंज और अलीबाबा जैसी वैश्विक कंपनियों के प्रमुख जैसे व्यापार और वित्त की दुनिया के दिग्गज मौजूद थें। जहां पर मोदी ने जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें 2024-25 तक भारत को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी थी।
इसी जानकारी के साथ हमें रिपब्लिक की वेबसाइट पर भी रिपोर्ट प्रकाशित देखी। इसमें वायरल तस्वीर से मिलती हुई तस्वीर को साझा किया गया है।
अपनी खोज में हमने यह पाया कि हेनरी किसिंजर अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री थे। नवंबर 2023 में हेनरी जब 100 वर्ष के थें उनका निधन हो गया था। हेनरी किसिंजर का जन्म 27 मई, 1923 को जर्मनी के फर्थ में हुआ था और वे 1938 में अपने परिवार के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे।
जबकि जॉर्ज सोरोस एक अमेरिकी व्यवसायी हैं, जिनका जन्म हंगरी के बुडापेस्ट में 1930 में हुआ था। सोरोस की गिनती दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में होती है। उनका जन्म एक यहूदी परिवार में हुआ था, जो काफी समृद्ध था। सोरोस का परिवार हंगरी में नाजी कब्जे से निकलकर 1947 में ब्रिटेन पहुंचा। सोरोस ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से पढ़ाई की।
अंत में हमारे द्वारा दोनों की तस्वीरों का विश्लेषण किया गया है। जिससे स्पष्ट दिखाई देता है कि जॉर्ज सोरोस और हेनरी किसिंजर दोनों ही अलग- अलग चेहरे हैं।
ऐसे में हम कह सकते हैं कि वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहा शख्स जॉर्ज सोरोस बल्कि हेनरी किसिंजर ही है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल पोस्ट में पीएम मोदी के साथ दिख रहा शख्स जॉर्ज सोरोस नहीं है। पीएम मोदी और अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर की पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:पीएम मोदी अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर के साथ दिखाई दे रहे हैं जॉर्ज सोरोस के साथ नहीं…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
