
कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी की तस्वीर पर बेहूदा कमेंट करने वाला व्यक्ति अब तक सुरक्षा एजेसियों की पकड़ में नहीं आया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति के साथ दो पुलिसकर्मी है। इसे शेयर करके दावा किया जा रहा कि स्मृति सिंह की फोटो पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बलिदानी कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी श्रीमती स्मृति पर अभद्र टिप्पणी करने वाला मोहम्मद अहमद गिरफ़्तार।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर को गूगल इमेज पर सर्च किया। परिणाम में हमें डीसीपी सेंट्रल दिल्ली पुलिस (आर्काइव) के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक ट्वीट मिली।
6 जुलाई को किए गए इस ट्वीट में वायरल फोटो मौजूद है। इस ट्वीट में लिखा है कि हिरासत में दिख रहे व्यक्ति का नाम मोहम्मद कासिम है जिसे स्नैचिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के अधीन आने वाले हौज काज़ी पुलिस थाने की टीम ने की थी। निम्न में ट्विट देखें।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर हमें टीवी9 की वेबसाइट इसकी खबर मिली। 9 जुलाई 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी के कीर्ति चक्र लेने की तस्वीर पर एक शख्स ने अभद्र टिप्पणी की थी।
मामला सामने आने के बाद लोगों ने विरोध किया। इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इसे गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस से मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की अपील की थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था।
अहमद नाम के इस यूज़र को गिरफ्तार करने की मांग चल रही है। इस मांग को महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी उठाया है।
NCW के आधिकारिक अकाउंट (आर्काइव) से 8 जुलाई को एक ट्वीट किया गया है। इसमें रेखा शर्मा का दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा को लिखा पत्र है और अभद्र टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
स्पष्टीकरण के लिए हमने हौज काजी के एसएचओ से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। शख्स को स्नैचिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसका अभद्र टिप्पणी करने वाले मामले से कोई मतलब नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये तस्वीर एक दूसरे शख्स मोहम्मद कासिम की है, जिसे दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। स्मृति सिंह के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स मोहम्मद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा फर्जी है।

Title:पुलिस की गिरफ्त में दिख रहा व्यक्ति शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी नहीं है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
