वीडियो अगस्त 2023 का है। इसका वर्तमान में जारी इजरायल -हमास संघर्ष से कोई लेना देना नहीं है.

इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध में अब तक 9,700 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मौजूदा संकट के दौरान गाजा में लगातार तीसरी बार सभी नेटवर्क सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके कैप्शन में मजाक उड़ा कर लिखा गया है कि गाजा में लाशें फिर से जिंदा हो गई हैं। वीडियो में कतार में खड़ी लाशें भी दिखाई दे रही हैं जिनके सिर बाहर दिख रहे हैं और उनकी आंखें खुली हुई हैं। कई लोग इस वीडियो को पोस्ट करते हुए व्यंग्य करते हुए भी कह रहे हैं कि गाजा में लाश तो उठ रही है।

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि गाजावासी इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष में अपनी मौत का नाटक करते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एक और चमत्कार! प्रभु की स्तुति करो! गाजा में हताहतों की संख्या का यह वीडियो मुझे उस तरह की याद दिलाता है जिस तरह से मीडिया C0VlD-19 मौतों की रिपोर्ट में किया था।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें d_mrsPanda के ट्वीटर पेज में मिला।

वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि , "यह वीडियो मलेशिया में शूट किया गया था । मस्जिद में हमेशा " जनाज़ा प्रबंधन " की पढ़ाई की जाती हैं । यहां शव की देखभाल कैसे करना है ये भी सिखाया जाता है।

साथ ही लिखा गया है कि, इस वीडियो में आप एक आदमी को लाल रंग की पोशाक में माइक के साथ देख सकते हैं । वह एक प्रशिक्षक हैं, जिसके वीडियो को युद्ध शुरू होने से पहले 19 अगस्त को लिया गया था।

वहीं जांच में आगे वायरल वीडियो हमें मलेशियाई रेडियो चैनल zayan.my में मिला। चैनल ने 28 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन लिखा है , "जब हमारे पास तकिया हो तो अपनी आंखें बंद करना अच्छा होता है।" इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि वीडियो metjetak17 के टिकटॉक पेज से लिया गया था।

हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो 21 अगस्त 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट @myraudahhq पर पोस्ट किया गया था, जिसका श्रेय टिकटॉक यूजर @metjetak17 को दिया गया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन के अनुसार ये वीडियो एक अंतिम संस्कार प्रबंधन पाठ्यक्रम का है।

मिली जानकारी से ये साफ होता है कि वीडियो इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से पहले का है। जिसका अभी चल रहे इजराइल-फिलिस्तीन से कोई संबंध नहीं है।

इस्लामिक अंतिम संस्कार प्रबंधन पाठ्यक्रम क्या है-

मलेशिया में 'पेंगुरुसन जेनाज़ा' शव प्रबंधन पर एक कोर्स है जहां बच्चों को सिखाया जाता है कि मृतकों का अंतिम संस्कार कैसे किया जाए और उन्हें सम्मान कैसे दिया जाए। पाठ्यक्रम के दौरान, स्वयंसेवक एक शव की जगह लेते हैं और इमाम स्वयंसेवकों पर एक डेमो करके प्रक्रिया सिखाते हैं।

हमने यूट्यूब पर मलेशियाई भाषा में इस कोर्स के बारे में सर्च किया, हमें कुछ ऐसे वीडियो मिले जो इस अंतिम संस्कार प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रदर्शित कर रहे हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, लाश के रूप में कपड़े पहने एक व्यक्ति की आंखें खोलने वाले वायरल वीडियो का इज़राइल-हमास युद्ध से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो इसी साल अगस्त का है और मलेशिया में एक अंतिम संस्कार प्रबंधन पाठ्यक्रम का है।

Avatar

Title:मृत व्यक्ति के आंखे खोलने के दावे से वायरल वीडियो क्या वाकई असली और गाजा से ही है ?नहीं, वीडियो पुराना है…..

Written By: Sarita Samal

Result: False