वीडियो में तेलंगाना के जगतियाल में नामपल्ली के AIMIM विधायक है। वो बस में एक छात्रा और उसकी मां के साथ एक एसआई के कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 136 सीटों पर जीत के बाद कांग्रेस का कॉन्फिडेंस कई गुना बढ़ गया है। इसे पार्टी नेताओं के बयानों में साफ देखा जा सकता है। साथ ही सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से राज्य में गुंडा राज बढ़ गया है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें थाने में लोगों के समूह को कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से बहस करते देखा जा सकता है।
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेसी विधायक एक पुलिस अधिकारी को अपने घर बुलाकर धमका रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- जैसा हम कहेंगे वैसा करना पड़ेगा।कर्नाटक में कांग्रेसी विधायक एक पुलिस अधिकारी को अपने घर बुलाकर शांति प्रिय ढंग से समझाते हुए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वीडियो को अच्छी तरह से देखने पर ये पाया कि वीडियो में नामपल्ली के विधायक जाफर हुसैन मेराज का नाम लिखा गया है। साथ ही वीडियो में दिख रहे पुलिस यूनिफॉर्म के लोगों को देख कर कौन से राज्य का ये वीडियो है यह जानने की कोशिश की।

जाँच में हमने गूगल में नामपल्ली के विधायक जाफर हुसैन मेराज लिख सर्च करने पर पता चला कि जाफर हुसैन मेराज नामपल्ली विधानसभा क्षेत्र से तेलंगाना विधान सभा के सदस्य हैं और वह 2009 से 2012 तक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के उप महापौर थे।
इसके अलावा वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मी की यूनिफॉर्म में लगा लोगो तेलंगाना का है। इससे साफ होता है कि घटना तेलंगाना से है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए और वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें डेक्कन क्रॉनिकल पेज पर मिली। 11 मई 2023 को प्रकाशित इस खबर में वायरल वीडियो की तस्वीर को देखा जा सकता है।
प्रकाशित खबर के मुताबिक घटना तेलंगाना की है। जब बस में सीट को लेकर एक एक छात्रा और उसकी मां के साथ एक एसआई ने दुर्व्यवहार किया था। इसको लेकर नामपल्ली के विधायक जाफर हुसैन मेराज एआईएमआईएम के नेताओं के साथ पुलिस स्टेशन का दौरा किया था। और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की ।

दरअसल मामला कुछ इस तरह था कि करीमनगर से जगतियाल जाते समय टीएसआरटीसी की बस में सीट बंटवारे को लेकर एक एसआई(अनिल कुमार) की पत्नी का एक महिला शेख फरहा से बहस हो गई।
एसआई की पत्नी ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी और जब बस जगतियाल पहुंची तो एसआई बस में चढ़े और फरहा से पूछताछ की।
फरहा ने अपने फोन पर घटना रिकॉर्ड किया तो एसआई ने कथित तौर पर उसे थप्पड़ मार दिया। एक अन्य पुलिस वाले ने फरहा की मां पर कथित तौर पर हमला किया।
इसके बाद फरहा ने जगतियाल टाउन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इसको लेकर बाद में विधायक जाफर हुसैन मेराज ने पीड़िता से मुलाकात की थी और एसआई के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी । निम्न में खबर देखें।
जिले भर में विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ए भास्कर ने एसआई, उनकी पत्नी और एक अन्य कांस्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा 290, 323, 341 के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही घटना की जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को निलंबन आदेश जारी किए गए।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वीडियो कर्नाटक का नहीं है, बल्कि तेलंगाना के जगतियाल का है, जिसमें नामपल्ली के AIMIM विधायक जफ़र हुसैन मेराज एक पुलिस अधिकारी से बात करते हुए एक सब-इंस्पेक्टर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Title:कर्नाटक में कांग्रेस विधायक पुलिस अधिकारी को धमकाने का दावा गलत, वीडियो तेलंगाना का है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
