मुफ्त में कफन बांटने की घोषणा करते हेमंत सोरेन का वायरल वीडियो मई 2021 का है, जब कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए उन्होंने मुफ्त में कफन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी।

झारखंड में इस वक़्त विधान सभा के चुनाव चल रहे हैं। इसके तहत झारखंड में दो चरणों की वोटिंग में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो पूरा हो गया है जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और 23 नवंबर को मतगणना जाएगी। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेमंत सोरेन प्रदेश के लोगों से मुफ्त में ‘कफन’ देने की घोषणा करते दिख रहे हैं। हेमंत सोरेन कहते हैं कि उनकी सरकार ‘मुफ्त में कफन’उपलब्ध करायेगी। यूज़र्स इस वीडियो को झारखंड चुनाव के दौरान मुफ्त सरकारी योजनाओं के तहत की जाने वाली घोषणा से जोड़ रहे हैं। साथ ही ये दावा कर रहे हैं हेमंत सोरेन की यह घोषणा हाल की है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
मुख्यमंत्री जी झारखंड के लोगों को मुफ़्त में #कफन देंगे,वाह रे मुख्यमंत्री जी 😀नये नये फ्रीबीस घोषणा की दौड़ मे आगे रहने के चक्कर मे, इस घोषणा का भावार्थ जानने की भी कोशिश नहीं की।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च किया। परिणाम में हमें जी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। यहां पर इस वीडियो को 25 मई 2021 को अपलोड किया गया था। इसके साथ दी गई जानकारी से पता चलता है कि ये उस समय का वीडियो है, जब कोरोना महामारी में बाजार बंद होने की वजह से लोगों को अंतिम संस्कार तक का सामान खरीदने में परेशानी हो रही थी। इस दौरान हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों को मुफ्त में कफन उपलब्ध कराने का वादा किया था।
थोड़ा और खोज करने पर हमने ये भी देखा कि उस दौरान हेमंत सोरेन की तरफ से मुफ्त में कफन देने की घोषणा पर सियासी बयानबाज़ी हुई थी। विपक्षी दलों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके इस बयान की निंदा की थी साथ ही कहा था उन्हें मुफ्त में लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने चाहिए। जनसत्ता की वेबसाइट पर 25 मई 2021 में इस रिपोर्ट को देख सकते हैं।
हम इस खबर को लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। जिसके अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में कफन मुहैया कराने की घोषणा की थी। जिस पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हेमंत सोरेन को आड़े हाथ लिया था।
अपनी पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट झारखंड मुक्ति मोर्चा के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा की हुई मिली। यह पोस्ट 25 मई 2021 का है। पोस्ट में मुफ्त कफन देने की घोषणा से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है कि, “हेमंत सरकार जनता के स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर लगातार बेहतर नीतियां बना कार्य कर रही है। पर भाजपा को यह पसंद नहीं।इसलिए वे भ्रामक, झूठी और आधी अधूरी वीडियो दिखा जनता को दिग्भ्रमित करने की चेष्टा करने से बाज नहीं आ रही। ख़ैर हम सबने सुना है ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे।“
हमें हेमंत सोरेन द्वारा हाल-फिलहाल में मुफ्त कफन देने वाली घोषणा से जुड़ी ऐसी कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो।
हालांकि हमें आज तक द्वारा प्रकाशित हाल की एक रिपोर्ट मिली है। जिसमें झारखंड में हाल के विधान सभा चुनाव को लेकर हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से घोषणा पत्र जारी करने के बारे में बताया गया है। इस घोषणा पत्र को पार्टी द्वारा 9 सूत्रीय ‘अधिकार पत्र’ का नाम दिया गया है। जिसमें 450 रुपए में सिलेंडर, 2500 रुपए वृद्धा पेंशन सहित किसानों को बिना ब्याज के लोन देने आदि की घोषणा की गई है लेकिन कहीं भी मुफ्त में कफन देने की बात नहीं की गई है।
इसलिए हम कह सकते हैं कि हेमंत सोरेन का मुफ्त में कफन बांटने की घोषणा करने का पुराना वीडियो हाल के विधानसभा चुनाव से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि हेमंत सोरेन का मुफ्त में कफन देने की घोषणा करने वाला वीडियो हाल का नहीं है बल्कि 2021 का है। तब कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने ये घोषणा करते हुए लोगों से मुफ्त में कफन देने का वादा किया था। उसी वीडियो को अभी के संदर्भ से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है।

Title:हेमंत सोरेन का मुफ्त में कफन बांटने की घोषणा करने का पुराना वीडियो हाल के झारखंड चुनाव से जोड़ कर वायरल…
Written By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
