मोदी 3.0 की गठबंधन सरकार में प्रमुख सहयोगी बने जेडीयू प्रमुख और बिहार सीएम नीतीश कुमार चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में उनका राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात का एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। इसे शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से कांग्रेस कार्यालय में मुलाकात की थी।

वायरल वीडिय़ो के साथ यूजर ने लिखा है- क्या खेला होना बाकी है...?कांग्रेस कार्यालय पर नितिश कुमार जी यह विडियो अभी का है तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें आजतक के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 12 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया है। चैनल के 1 मिनट 15 सेकंड से वीडियो को देखा जा सकता है।

प्रकाशित खबर के अनुसार 12 अप्रैल 2023 को नीतीश कुमार बिहार के तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली आए थे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल पर राहुल गांधी और खड़गे से मिले थे। इससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का हालिया लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

हमें लाइव हिंदुस्तान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो मिला। 12 अप्रैल 2023 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो दिल्ली का है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की थी। निम्न में खबर देखें।

इसके अलावा इस खबर को यहां,यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। प्रकाशित खबरों से ये स्पष्ट होता है कि ये वीडियो 2023 का है जब नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी और खड़गे से मिले थे। उस वक्त नीतीश बिहार में महागठबंधन का हिस्सा थे।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के एक साल पुराने वीडियो को हालिया लोकसभा चुनाव का बताकर फेक दावे से वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात का वीडियो पुराना,लोकसभा चुनाव से संबंध नहीं ….

Written By: Saritadevi Samal

Result: Altered