
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के समापन की तारीख नजदीक आ रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर हाथ में माइक लिए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स को वीआईपी कल्चर का विरोध करते हुए देखा जा सकता है । वीडियो में माइक पकड़े हुए व्यक्ति कार से बाहर आए व्यक्ति को थप्पड़ मारता है और वहां से चला जाता है। इस वीडियो को लोग सच्ची घटना समझकर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि महाकुंभ में एक रिपोर्टर ने वीआईपी कल्चर का विरोध करते हुए डीएम को थप्पड़ मारा।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- VIP का ईलाज 👇 राम राज में DM को भी थप्पड़ जड़े जा रहे है !
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें हर्ष राजपूत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला।
वीडियो को 12 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया था। वायरल वीडियो वाले हिस्से को 4 मिनट 20 सेकंड से देखा जा सकता है।
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है । जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
इसके अलावा वीडियो के शुरुआत में एक डिस्क्लेमर भी देखा सकता है। डिस्क्लेमर में कहा गया कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।

इस वीडियो में हर्ष राजपूत ने 2025 महाकुंभ में चर्चा में रहे साधु और लोगों का एक्टिंग के जरिए एंटरटेनमेंट वीडियो बनाया है। डिजिटल क्रिएटर हर्ष राजपूत धाकड़ न्यूज के तहत इस तरह के वीडियो बनाते हैं। हर्ष के यूट्यूब चैनल पर इस तरह के और भी स्क्रिप्टेड वीडियो देखे जा सकते हैं।
हर्ष ने इस वीडियो को फेसबुक पर भी पोस्ट कर के वीडियो को स्क्रिप्टेड वीडियो बताया है।
वीडियो महाकुंभ में शूट नहीं किया गया-
इस मूल वीडियो को देखने पर हमने यह भी पाया कि इस वीडियो का लोकेशन महाकुंभ का नहीं है। हमने मूल वीडियो में देखा की कुछ जगहों पर ‘राम भवन’ लिखा हुआ देखा ।आगे हमने गूगल मैप पर सर्च करने पर पाया कि यह दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद का घंटाघर रामलीला मैदान का है।
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले गूगल लोकेशन का इस्तेमाल किया। जिससे ये स्पष्ट है कि ये वीडियो महाकुंभ में शूट नहीं किया गया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, डीएम को थप्पड़ मारते रिपोर्टर के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे कलाकारों ने मिलकर बनाया है।

Title:महाकुंभ में एक रिपोर्टर का डीएम को थप्पड़ मारने का वायरल ये वीडियो स्क्रिप्टेड है..
Written By: Sarita SamalResult: False
