मैन्सफील्ड में क्रिसमस पर आयोजित हुए ड्रोन शो का वीडियो भारत का बताया जा रहा है….

False Social

वीडियो मैन्सफील्ड का है जहां क्रिसमस पर एक ड्रोन शो का आयोजन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था, यह महाकुंभ का वीडियो नहीं हैं।

यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए तमाम तैयारियां की जा रही है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में आने वाले साधु संतों को किसी तरह की कोई परेशान न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक पोस्ट काफी शेयर किया जा रहा है। पोस्ट में एक वीडियो है जिसमें कुछ लोग एक जगह कई सारी लाइट्स को एक मैदान में सजाते और उसकी मदद से एक ड्रोन शो को क्रिएट कर रहे हैं। हालांकि इस ड्रोन शो में सांता क्लॉज को दिखाया गया है। लेकिन यूज़र्स यह वीडियो शेयर करते हुए इसे प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का बता रहे हैं। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन इस प्रकार है….

अद्भुत आलौकिक प्रयागराज महाकुंभ 

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो को छोटे- छोटे फ्रेम्स में काट कर उसे रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर  7 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। 

वहीं लिखी खबर के अनुसार, क्रिसमस से पहले टेक्सास के मैन्सफील्ड में 5,000 ड्रोन उड़ाकर अमेरिका में सबसे बड़े ड्रोन शो का नया रिकॉर्ड बनाया गया। ड्रोन शो का आयोजन स्काई एलिमेंट्स ने किया था जिन्होंने इस शो को बना कर 11वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वहीं शो में क्रिसमस-थीम का था जिसमें सांता क्लॉज़ और उनके हिरन को क्षितिज पर उड़ते हुए दिखाया गया। वहां मौजूद भीड़ में क्रिसमस की खुशियाँ छा गईं। इस रिपोर्ट में स्काई एलिमेंट्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के हवाले से वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। 

साथ ही स्काई एलिमेंट्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी यहीं वीडियो  शेयर किया हुआ देखा जा सकता है। वीडियो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन में विस्तार से बताया गया है कि स्काई एलिमेंट्स ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो बनाया। UVify में क्रिसमस और क्रिसमस की छुटियों की भावना को दर्शाने वाले दृश्य तैयार किए गए, जैसे कि एक सुंदर थैंक्सगिविंग टर्की, एक विंटर वंडरलैंड दृश्य, जिंजरब्रेड गांव (जो अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार आधिकारिक तौर पर सबसे बड़ा है!) ऐसी थीम को दर्शाने वाली टीम का धन्यवाद।

फिर हमें यहीं वीडियो FOX 4 न्यूज़ की वेबसाइट पर भी शेयर किया हुआ मिला, जिसके साथ यह बताया गया था कि मैन्सफील्ड में रिकॉर्ड तोड़ ड्रोन शो के लिए  हॉलिडे डिस्प्ले बनाने के लिए 4,981 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। ऐसा करने से गिनीज ने पुष्टि की कि इस शो ने ड्रोन से बने जिंजरब्रेड गांव के सबसे बड़े हवाई प्रदर्शन का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

हमने पाया कि गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो अपलोडेड है। कैप्शन के अनुसार यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स है जिसने 5,000 से अधिक ड्रोनों से अद्भुत क्रिसमस लाइट डिस्प्ले को तैयार किया है। 

थोड़ा और पड़ताल करने पर हमें अन्य मीडिया संस्थानों की वेबसाइटों पर इसी समान जानकारी के साथ रिपोर्ट साझा की हुई मिली। जिनको देखने से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो का संबंध यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने महाकुंभ से नहीं है बल्कि दिसंबर 2024 में मैन्सफील्ड में क्रिसमस के मौके पर हुए ड्रोन शो का वीडियो है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो असल में क्रिसमस के मौके पर मैन्सफील्ड में आयोजित लाइट डिस्प्ले से तैयार किए गए एक ड्रोन शो का है। उसी वीडियो को भारत के यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का बता कर भ्रामक दावा किया गया है।

Avatar

Title:मैन्सफील्ड में क्रिसमस पर आयोजित हुए ड्रोन शो का वीडियो भारत का बताया जा रहा है….

Written By: Priyanka Sinha  

Result: False