कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न को लेकर बात कर रहे युवक का वीडियो पाकिस्तानी मीडिया चैनल का नहीं, बल्कि भारत का है।

False Political

कश्मीरी पंडितों को लेकर बयान देते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा एक युवक यह कहता है कि, उसने कश्मीरी पंडितों के कत्लेआम को देखा है।  वीडियो  को शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी टीवी चैनल में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहने वाले एक युवक ने कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारत के इलाके का एक कश्मीरी मुस्लिम जो अब पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में रहता है उसने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर जो सच्चाई बताइ काश ऐसी सच्चाई बताने की हिम्मत भारतीय चैनल पर कश्मीर के दूसरे मुसलमान भी कर सकते

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने  देखा कि वायरल वीडियो में ANN KASHMIR लिखा हुआ  है। इसकी मदद से जांच करने पर हमें ANN KASHMIR नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला, जिसे 15 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था।  

वीडियो का कैप्शन है – 1990 के दौरान कश्मीरी पंडितों की हत्या के लिए समान रूप से जिम्मेदार कश्मीरी मुसलमान- जावेद बेग।

चैनल के अकाउंट में जाकर चेक करने पर हमने पाया कि यह न्यूज़ चैनल भारत का है। ANN “साउथ एशिया न्यूज नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा संचालित एक टेलीविजन समाचार नेटवर्क है। ANN का 24 घंटा केबल टीवी चैनल भी है।

हमने बाद में ANN News – South Asia News Network से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह कश्मीर का चैनल है। यह चैनल 4 साल पहले शुरू किया था। यह एक भारतीय चैनल है, जो श्रीनगर में स्थित है। यह पाकिस्तानी टीवी चैनल नहीं। एएनएन न्यूज चैनल ने भी इसे लेकर खबर प्रकाशित की है।

वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का इंडिया टीवी ने इंटरव्यू लिया है। खबर के मुताबिक ‘द कश्मिर फाइल्स’ पर बात करते हुए PDF महासचिव जावेद बेग ने कहा, “मैं एक कश्मीरी मुसलमान अपने कश्मीरी (पंडित) भाइयों से माफी माँगता हूं”। जावेद बेग का इंटरव्यू अन्य भारतीय मीडिया ने भी लिया है।

जावेद बेग ने 16 मार्च 2022 को ‘एएनएन कश्मीर’ समाचार चैनल के साथ उनकी बातचीत को लेकर एक ट्वीट भी शेयर किया है।

https://twitter.com/JavedBeigh/status/1504058351428153348

 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, कश्मीरी पंडितों से माफी मांगने वाले युवक का इंटरव्यू भारतीय न्यूज चैनल ने प्रसारित किया था, ना कि पाकिस्तानी चैनल ने।ऐसे में वायरल दावा भ्रामक साबित होता है।

Avatar

Title: कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न को लेकर बात कर रहे युवक का वीडियो पाकिस्तानी मीडिया चैनल का नहीं, बल्कि भारत का है।

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *