
सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता विजय रूपाणी के स्टेज पर बेहोश होने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि दरगाह के सर्वे को लेकर बात कर रहे बीजेपी नेता की स्टेज पर अचानक तबीयत खराब हो गई।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ सिर्फ हिन्द के ही राजा नहीँ पूरी एशिया के राजा है..अभी तो शुरआत है आगे आगे देखो…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें डीएनए इंडिया न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 15 फरवरी 2021 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी नगर निगम चुनाव का प्रचार करने के लिए वडोदरा पहुंचे थे। वहां पर उनकी तबीयत अचानक मंच पर ही बिगड़ गई और वो वहां पर बेहोश होकर गिर गए।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट हिंदुस्तान टाइम्स की यूट्यूब चैनल पर मिला। चैनल पर ये रिपोर्ट को 15 फरवरी 2021 को प्रकाशित किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, विजय रूपाणी वडोदरा के निजामपुर में नगर निगम चुनाव का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। वहां पर तबीयत खराब होने के कारण वो मंच पर बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल ले जाया गया। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि, डॉक्टर ने उनकी हालत स्थिर बताई थी।
अजमेर दरगाह के सर्वे पर सुनवाई-
राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू शिव मंदिर होने के दावे के मामले में शुक्रवार 20 दिसंबर को अजमेर के सिविल कोर्ट में दूसरी बार सुनवाई हुई। अदालत ने अगली तारीख 24 जनवरी 2025 सुनवाई के लिए तय की है। अदालत में शुक्रवार को पांच और नए पक्षकार सामने आए। सभी का पक्ष सुना गया।अ जमेर दरगाह कमेटी व अंजुमन की ओर से पक्ष रखा गया। अदालत ने फिलहाल जो भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए है वह अपने पास रख लिए हैं। सभी पक्षकारों को 24 जनवरी 2025 को सुनवाई किए जाने की जानकारी दी गई है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, विजय रूपाणी के बेहोश होने के वीडियो को अजमेर दरगाह के मामले से जोड़ते हुए गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। विजय रूपाणी के बेहोश होने का वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि करीब तीन साल पुराना है।

Title:विजय रूपाणी के बेहोश होने का वीडियो पुराना, अजमेर शरीफ से जोड़कर किया जा रहा वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
