विराट कोहली के मान्यवर का पुराना विज्ञापन रमजान से जोड़ कर किया जा रहा है वायरल…

False Social

गले मिलते कोहली का वीडियो रमजान का नहीं है बल्कि एक पुराने विज्ञापन का वीडियो है।

रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई है। सोशल मीडिया पर रमजान से जोड़ कर पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट कुर्ते में नज़र आते हैं जो पहले आदाब करते हैं और फिर सलाम करते हुए गले मिलते नज़र आते हैं। यूज़र्स ने इस वीडियो को रमजान से जोड़ कर शेयर किया है और दावा किया है कि उन्होंने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी है। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

कुछ लोगों को विराट कोहली का यह रूप पसंद नहीं आने वाला मगर मेरे भारत की यही ताकत है। एक बार फिर से आप सभी को रमजान मुबारक।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च करने से की। परिणाम में हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मार्केटिंग माइंड नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। यहां पर वीडियो को 26 जून 2017 को शेयर किया गया है। इसके साथ दी गई जानकारी से पता चला कि, वायरल वीडियो क्लोदिंग ब्रांड मान्यवर के विज्ञापन का एक हिस्सा है।वीडियो में हमें मान्यवर का लोगो की भी दिखाई दिया।इससे इतना तो समझ आ गया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।

पड़ताल करने पर हमें वायरल वीडियो मान्यवर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। यहां वीडियो को 10 मार्च 2017 को अपलोड किया गया था। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि, होली, दिवाली, ईद और हमारे सभी त्योहारों में क्या समानता है? धर्म से इतर, ये हमें एक दूसरे के करीब लाते हैं। हर त्यौहार, भारत का त्यौहार – मान्यवर।

चूंकि हमने यह पाया कि वायरल वीडियो में जो बैकग्राउंड साउंड है वो मान्यवर के मूल वीडियो के बैकग्राउंड साउंड से अलग है, इसलिए अब हमने इस बैकग्राउंड साउंड के बारे में सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल क्लिप में बैकग्राउंड म्यूजिक “नूर-ए-रमज़ान” नाम के गाने के तौर Dramas World नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला जो 13 अप्रैल 2020 में अपलोडेड है। इसलिए ये स्पष्ट हो जाता है कि विराट कोहली का वायरल हो रहा वीडियो अभी चल रहे रमजान का नहीं है बल्कि एक विज्ञापन का पुराना वीडियो है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, 8 साल पुराने मान्यवर विज्ञापन को गलत तरीके से एडिट करके विराट कोहली को रमजान की बधाई देने के तौर दिखाया जा रहा है।

Avatar

Title:विराट कोहली के मान्यवर का पुराना विज्ञापन रमजान से जोड़ कर किया जा रहा है वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False