झुलसती गर्मी में यात्रियों पर पानी छिड़कने वाला वीडियो राजस्थान के चुरू का नहीं है बल्कि पाकिस्तान के करांची का है।

इन दिनों पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सीवियर हीटवेव का अटैक देखने को मिल रहा है। आसमान से बरसती आग ने जहां देश की राजधानी दिल्ली में तापमान को 49 डिग्री तक पंहुचा दिया, तो वहीं राजस्थान में भी रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। चूरू में पारा 50.5 डिग्री तक पहुंच गया है। जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की भर्ती हो रही है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटे में पूर्वी राजस्थान और एक जून को पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है। इसी को जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें झुलसती गर्मी में कई लोग अपने बाइकों से जाते हुए दिख रहे हैं, जिन पर एक शख्स पानी का छिड़काव कर रहा है। यूज़र्स ने वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया है कि वीडियो राजस्थान के चुरू का है जहां पर 52 डिग्री तापमान दर्ज होने के बाद लोगों पर पानी छिड़कने के आदेश दिए गए हैं। वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल है….

राजस्थान के चुरू में आज 52 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है आने-जाने वाले यात्रियों पर पानी छिड़कने का आदेश दिया गया है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में यह देखा कि वायरल वीडियो में पाकिस्तान के न्यूज़पेपर Dawn का लोगो है । इससे संकेत लेते हुए हमने वीडियो को खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें यहीं वीडियो डॉन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड मिला। वीडियो को 30 मई 2018 में इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था कि वीडियो पाकिस्तान के करांची का है जब गर्मी के दौरान लोगों का बुरा हाल हुआ था।

आर्काइव

आगे जा कर हमें The Seattle Times की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली, जिसे 29 मई 2018 में देखा जा सकता है। बताया गया है कि उस साल करांची में भीषण गर्मी पड़ी थी। रमजान के महीने में लोगों का जीना मुहाल हो गया था। तापमान 110 डिग्री से ऊपर चला गया था। सड़कें जो यातायात से भरी रहती थीं वो खाली दिखाई देने लगी। जो लोग सड़कों पर निकलते भीषण गर्मी की दोपहर में हीट स्ट्रोक से बचने के लिए एक पाकिस्तानी स्वयंसेवक मोटरसाइकिल सवारों पर पानी का छिड़काव 50 डिग्री तापमान में कर रहा था। रिपोर्ट में एक तस्वीर को दर्शाया गया है , जिसमें सड़क पर चल रहे राहगीरों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इससे काफी हद तक साफ़ हो जाता है कि वीडियो पाकिस्तान का ही है।

आर्काइव

फिर हमने मीडिया रिपोर्ट को ढूंढना शुरू किया क्या वाकई में राजस्थान के चुरू में इस प्रकार से यात्रियों पर पानी का छिड़काव किया गया है। परन्तु हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट्स नहीं मिली। इसलिए हमने अंत में पाकिस्तान स्थित एक्सप्रेस टीवी के संवाददाता आसिफ महमूद से वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण लिया। उनके द्वारा हमें यह जानकारी दी गई कि वीडियो पाकिस्तान के करांची का ही है जब 6 साल पहले भीषण गर्मी तपिश से वहां लोग त्रस्त थें। तभी इस प्रकार जन स्वेच्छा से ऐसे इंतजामात किए गए थें ताकि रास्ते पर चल रहे लोगों को थोड़ा सुकून मिल सके।

इसलिए हम यह कह सकते हैं कि वायरल वीडियो को राजस्थान का बता कर झूठा दावा किया गया है।

निष्कर्ष

तथ्यों की जांच के पश्चात यह पता चलता है कि, यात्रियों पर पानी का छिड़काव करने वाला वीडियो पाकिस्तान का 6 साल पुराना वीडियो है। इसे राजस्थान के चुरू का बता कर गलत दावा किया गया है। वायरल वीडियो न तो अभी का है और न ही इसका राजस्थान से कोई लेना देना है।

Avatar

Title:लोगों पर पानी छिड़कने का पाकिस्तान के करांची के 6 साल पुराने वीडियो को राजस्थान के चुरू का बता कर वायरल …

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False