महिलाओं की लड़ाई का वीडियो राजस्थान का नहीं है यूपी का है, वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Misleading Social

दो महिलाएं के आपस में लड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा  है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में हाल ही में हुई घटना का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राजस्थान की सरकारी स्कूल की मास्टरनियों के कारनामें।

ट्वीटर । आर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें editorji नाम के एक न्यूज वेबसाइट पर मिली । 1 जनवरी 2023 को प्रकाशित खबर के अनुसार ये घटना यूपी का है। इससे साफ है कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है। 

दरअसल मामला स्कूल में दूध वितरण से जुड़ा था। प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र स्कूल परिसर में ही दूध के वितरण को लेकर भिड़ गईं।  वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 25 दिसंबर 2022 को वायरल वीडियो के तस्वीरों के साथ प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कासगंज का है।

यह कासगंज के सहावर ब्लाक क्षेत्र के गांव बढ़ारी कलां के प्राथमिक स्कूल में हुई घटना का है। वहां पर स्कूल में सबके सामने प्रिंसिपल और शिक्षामित्र आपस में भिड़ गईं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार प्रिंसिपल वीनेश यादव का कहना था कि शिक्षा मित्र की अनुपस्थिति के कारण उनके पैसे काट दिए गए थे। इसलिए उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। 

जबकि शिक्षा मित्र का कहना था कि स्कूल में बच्चों को मिड डे मिल नहीं दिया जा रहा था। जब उन्होंने इसे लेकर प्रिंसिपल से बात की, तो वो नाराज हो गई और मारपीट शुरू कर दी। निम्न में पूरी खबर देखें। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, महिलाओं की लड़ाई का वीडियो राजस्थान का नहीं है बल्कि यूपी का है। 2022 में कासगंज के एक स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षामित्र मिड डे मिल को लेकर आपस में भिड़ गईं थी। 

Avatar

Title:महिलाओं की लड़ाई का वीडियो राजस्थान का नहीं है यूपी का है, वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading