फिलिस्तीन को समर्थन करने को लेकर अक्षय कुमार का ये वायरल वीडियो एडिटेड है।

False Social

ओरिजिनल वीडियो में अक्षय कुमार नेशनल रोड़ सेफ्टी वीक के अवसर पर ट्रैफ़िक नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में अक्षय कुमार को पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करते और दुनिया के सभी मुसलमानों से फिलिस्तीन का समर्थन करने का आग्रह करते देखा जा सकता है। 

वीडियो के साथ दावा किया गया है कि अक्षय कुमार ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। वीडियो में कथित तौर पर अक्षय कुमार को फिलिस्तीन के हालत को लेकर बोलते हुए दिखाया गया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- अक्षय कुमार फलास्तीन की मदद करने का आग्रह कर रहे हैं। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो के तस्वीरों  का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो हमें एक ट्विटर अकाउंट पर मिला , जिसमें वायरल वीडियो का मूल वीडियो प्रकाशित है। 

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी वायरल वीडियो मिला। 11 जनवरी 2023 को किए गए ट्वीट में अक्षय कुमार नेशनल रोड सेफ्टी वीक के अवसर पर ट्रैफ़िक नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में बता रहे हैं।

ओरिजिनल वीडियो में अक्षय कुमार को बोलते हुए देखा जा सकता है , नमस्कार मेरा नाम है अक्षय कुमार। क्या आप लोग जानते हैं कि भारत में हर साल लगभग देढ लाख लोग रोड एक्सीडेंट का शिकार होते हैं, इन एक्सीडेंट को कम करने के लिए सरकार द्वारा जनवरी में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। जो लोगों को ट्रैफिक के नियमों का पालन करने के लिए भी शिक्षित करता है। जैसे की पहला , टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट हमेशा पहन के रखें, फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगा के रखना। तीसरा गाड़ी चलाते समये मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें। चौथे ओवर स्पीड न करें। पांचवा शराब या नशीली पदार्थों के प्रभाव में गाड़ी न चलाएं। अपना ध्यान रखिए आपको और आपके परिवार को नए साल की बहुत बहुत धन्यवाद।

वीडियो के ऊपर एक तरफ मुंबई पुलिस और दूसरी तरफ ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस का लोगो लगा हुआ है। जिसे एडिट कर अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का हमने विश्लेषण किया। जिससे साफ है कि वायरल वीडियो को एडिट कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि फिलिस्तीन को समर्थन करने को लेकर अक्षय कुमार का वायरल वीडियो एडिटेड है। पुराने वीडियो में ऑडियो को जोड़ कर वीडियो गलत दावे से वायरल किया जा रहा है। 

Avatar

Title:फिलिस्तीन को समर्थन करने को लेकर अक्षय कुमार का ये वायरल वीडियो एडिटेड है।

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False